उत्तर प्रदेशभारत

26 जनवरी परेड में यूपी की झांकी बनी नंबर वन, क्या थी खास बात… कैसे हुआ चयन?

26 जनवरी परेड में यूपी की झांकी बनी नंबर वन, क्या थी खास बात... कैसे हुआ चयन?

उत्तर प्रदेश की झांकीImage Credit source: PTI

इस साल भारत ने 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान देखने को मिले. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर कई राज्यों और मंत्रालयों की झांकियां निकाली गईं, जो एक से बढ़कर एक थीं, लेकिन इनमें से लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान उत्तर प्रदेश की झांकी ने खींचा.

उत्तर प्रदेश की झांकी ने लोगों का दिल जीत लिया, जो लोगों की सबसे पहली पसंद बनी. उत्तर प्रदेश की झांकी को पीपल्स चॉइस अवार्ड कैटेगरी में पहला स्थान मिला. इसके दूसरे नंबर गुजरात की झांकी रही. उत्तर प्रदेश की झांकी महाकुंभ’ पर थी, जो संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर महाकुंभ 2025- स्वर्णिम भारत विरासत और विकास” के रूप में नजर आई, जिसने लोगों को खूब आकर्षित किया.

यूपी की झांकी में क्या था खास?

उत्तर प्रदेश की झांकी “महाकुंभ 2025” के स्वरूप को बयां कर रही थी, जहां करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. झांकी में सबसे आगे ‘अमृत कलश’ से बहता हुआ अमृत दिखाया गया. फिर शंखनाद और उनके आसपास खड़े साधना करते हुए साधु-संतों को दिखाया गया है. म्यूरल आर्ट और LED स्क्रीन पर शाही स्नान के लिए जाते हुए अखाड़ों और श्रद्धालुओं को दर्शाया गया.

झांकी को मिले 40 प्रतिशत वोट

इसके साथ ही झांकी में महाकुंभ के महत्व और ऐतिहासिकता को भी दिखाया गया, साथ ही समुद्र मंथन से निकलने वाले 14 रत्नों को भी झांकी में प्रदर्शित किया गया. इसलिए उत्तर प्रदेश की झांकी हर मायने में खास रही और नंबर वन बन गई. लोगों ने उत्तर प्रदेश की झांकी को वोटिंग में नंबर वन बनाया. झांकी को 40 प्रतिशत वोट मिले और उत्तर प्रदेश की महाकुंभ वाली झांकी पहले स्थान से जीती. वहीं दूसरे नंबर पर रही गुजरात की झांकी को 35 प्रतिशत वोट मिले.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button