21 साल छोटी महिला से की शादी, रात को हुआ कुछ ऐसा…अगले दिन पति ने कर लिया सुसाइड | Jhansi groom married 21 years younger bride after night next day husband committed suicide dulha dulhan stwtg


प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के झांसी में 53 साल के तलाकशुदा शख्स ने दो महीने पहले 32 साल की युवती से शादी की थी. उस युवती का भी पहले तलाक हो चुका थी. दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी हुई. सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन शादी के 2 महीने बाद ही शख्स ने सुसाइड कर लिया. उसका शुक्रवार को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद शख्स ने जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ती देख परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामला सीपरी बाजार थाना के पाल कॉलोनी का है. 53 साल के सुनील अतरौलिया यहां दो मंजिला कोठी में अकेले रहते थे. वह पर पैसा देने का काम करते थे. 17 साल पहले उनकी शादी हुई थी. लेकिन, कुछ साल बाद ही पत्नी से मनमुटाव हो गया और दोनों अलग-अलग रहने लगा. उनकी 15 साल की बेटी भी है जो मां के साथ रहती है. दोनों का तलाक का केस चला. अक्टूबर, 2023 में फिर सुनील का अपनी पत्नी से तलाक हो गया.
सुनील चाहते थे कि वो अब दूसरी शादी कर लें. नवंबर, 2023 में उनकी मुलाकात 32 साल की ज्योति से हुई. ज्योति भी पहले से शादीशुदा थी. उसका भी पति से तलाक हो चुका था. ज्योति की 7 साल की एक बेटी भी है. फरवरी में परिवार वालों की रजामंदी से ज्याति और सुनील ने 19 अप्रैल को शादी कर ली. ज्योति पहले तो इस शादी के लिए राजी नहीं थी. लेकिन बच्ची के अच्छे भविष्य के लिए वो 21 साल बड़े सुनील से शादी के लिए राजी हो गई. लेकिन शादी के बाद ज्योति को पता चला कि सुनील बहुत शराब पीते हैं.
ये भी पढ़ें
पड़ोसियों ने बताया- सुनील ने खा लिया जहर
ज्योति के मुताबिक, 19 जून को रातभर सुनील घर पर नहीं आए. जब वह सुबह आए तो इसी बात को लेकर मियां-बीवी के बीच झगड़ा हो गया. ज्योति ने फिर गुस्से में सुनीली की शराब की 10 बोतलें सिंक में बहा दीं. लेकिन फिर दोनों के बीच सब कुछ सही हो गया. ज्योति ने कहा- 21 जून को सुबह मैंने सुनील को चाय दी. फिर वह घर के बाहर जाकर बैठ गए. बाद में पड़ोस के लोगों ने आकर बताया कि सुनील ने जहर खा लिया. हम लोग तुरंत उनको अस्पताल लेकर गए. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मामले में जांच जारी
एसपी सिटी ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का सामने आया है. लेकिन हर एंगल से इस केस की जांच की जा रही है. सुनील के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. मामले में जांच जारी है. सुनील के परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है.