Rani Mukerje starrer Mardaani 3 announced power of Shivani Shivaji Roy seen again

Mardaani 3 Release Date Announced: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में एक्ट्रेस एक बार फिर से दुश्मनों को सबक सिखाती नजर आएंगी.
यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें रानी मुखर्जी का दमदार और धाकड़ किरदार शिवानी शिवाजी रॉय सामने आया. पोस्टर में वह हाथ में पिस्तौल थामे दिखीं. लुक काफी इंटेंस सा है.
अनाउंस हुई फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी. ‘मर्दानी 3’ में भी रानी मुखर्जी एक साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती हैं और दुश्मनों को सबक सिखाती हैं.
प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा, “मर्दानी 3 काउंटडाउन शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.” अगले साल होली का त्योहार 4 मार्च को मनाया जाएगा.
कैसे थे फिल्म के पिछले दो पार्ट्स
प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था, जो साल 2019 में आई थी. जहां ‘मर्दानी’ मानव तस्करी की कहानी पर आधारित थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ एक मनोरोगी और हत्यारे की कहानी पर बनी थी, जिसे महिलाओं को कष्ट देने में आनंद मिलता है. फिल्म में रानी मुखर्जी को एक सख्त और बहादुर पुलिस अधिकारी के रूप में काफी पसंद किया गया. फिल्म की दोनों कड़ियां बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही.
रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक आया सामने
रानी मुखर्जी साक्षात्कार के दौरान पहले ही यह बता चुकी हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ डार्क, जानलेवा और निर्मम होगी. ऐसे में प्रशंसकों की उत्सुकता फिल्म को लेकर और भी बढ़ चुकी है. सामने आए फर्स्ट लुक में रानी के किरदार को यूजर्स शानदार, बेहतरीन बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: ओटीटी पर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर रहेगा ये हफ्ता, रिलीज होगीं ये नई फिल्में और सीरीज