टेक्नोलॉजी
2022 में ट्विटर ने खूब मचाया घमासान, Edit Button से लेकर Twitter Notes तक जुड़े कई खास फीचर्स

Twitter Blue : एलन मस्क ने नवंबर में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फीचर का ऐलान किया. इस फीचर के चलते यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए हर महीने सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा. ट्विटर ने इस फीचर को दिसंबर में पूरी तरह से रोल आउट किया है, जिसमें वेब और एंड्रॉइड यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर और iPhone यूजर्स को 11 डॉलर देने होंगे. वहीं, ट्विटर ब्लू यूजर्स को कंपनी की तरफ से अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जाएंगे.