उत्तर प्रदेशभारत

200KM का सफर, कैब में 4 दोस्त… नोएडा से बुक की, आगरा में ड्राइवर को मारकर दफनाया | up agra police noida cab driver shot dead body recovered from chambal river stwma

200KM का सफर, कैब में 4 दोस्त... नोएडा से बुक की, आगरा में ड्राइवर को मारकर दफनाया

घटनास्थल से मृतक लालता प्रसाद के शव को ले जाती पुलिस.Image Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पिनाहट थाना क्षेत्र की चंबल नदी किनारे मिले नर कंकाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कैब ड्राइवर के सिर में गोली मारने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नर कंकाल की शिनाख्त भी कर ली है. नर कंकाल की पहचान एटा के टैक्सी चालक लालता प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी है.

पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी को खंगाल रही है. हालांकि पुलिस जांच में सामने आया है कि चार संदिग्ध उसकी टैक्सी को नोएडा से बुक करके आगरा के लिए लाए थे. पिनाहट थाना इलाके में चंबल नदी के किनारे टैक्सी चालक लालता प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाद में उसके शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया.

पुलिस को मिली थी नर कंकाल की जानकारी

बीती 25 सितंबर को पिनाहट थाना क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे स्थित एक खेत में कंकाल गड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. गड्ढे में दबाए गए कंकाल को कुत्ते नोच रहे थे. पुलिस जब वहां पहुंची तो नर कंकाल देख चौंक गई. पुलिस ने नर कंकाल को गड्ढे से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं उसकी शिनाख्त के लिए भी प्रयास शुरू कर दिए.

गोली मार की गई थी हत्या

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नर कंकाल को अस्पताल भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया कि युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी शिनाख्त के प्रयास और तेज कर दिए. वहीं घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी.

एटा के निधौलीकला का था मृतक

पुलिस ने बताया कि चंबल नदी किनारे मिले नर कंकाल की शिनाख्त हो गई है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के निधौलीकला थाना क्षेत्र के गांव होच्ची निवासी लालता प्रसाद पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है. लालता प्रसाद (32) 20 सितंबर से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपर्ट भी दर्ज कराई थी. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन थाना पिनाहट पहुंच गए.

बाह में मिली लालता प्रसाद की कार

पुलिस ने बताया कि मृतक लालता प्रसाद टैक्सी चलाता था. उसकी कार थाना बाह इलाके से मिली थी. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पिनाहट थाने पर डीसीपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा और इंस्पेक्टर बाह कुलदीप दीक्षित पहुंचे. वहीं थानाध्यक्ष पिनाहट पुलिस टीम के साथ आरोपियों के तलाश में जुटे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button