200 Crore Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस जाना चाहती हैं विदेश, मंजूरी के लिए दिल्ली कोर्ट पहुंची एक्ट्रेस

<p style="text-align: justify;"><strong>Money Laundering Case:</strong> कॉनमैन सुकेश चंद्र से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आरोपी हैं. वहीं एक्ट्रेस को किसी काम के चलते विदेश जाना है. ऐसे में जैकलीन आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने कोर्ट से विदेश जाने की मंजूरी देने की अपील की है.</p>
<p><strong>कॉनमैन सुकेश चंद्र के साथ जैकलीन की तस्वीरें हुई थीं वायरल<br /></strong>बता दें कि कि जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने के बाद वे चर्चा में आ गई थीं. दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स और अमीरजादों का नाम शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया था. इस मामले में जैकलीन से ईडी ने कई बार पूछताछ की थी. केस से नोरा फतेही का नाम भी जुड़ा है. </p>
<p> </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> दिल्ली: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। <a href="https://t.co/7cAPLLg26m">pic.twitter.com/7cAPLLg26m</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1660928708801363968?ref_src=twsrc%5Etfw">May 23, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle">
<div class="uk-text-center">
<div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CKDLgu2Gi_8CFQL_jwodpdkD7A"><strong>जैकलीन फर्नांडिस पर क्या हैं आरोप<br /></strong>ईडी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही पर आरोप है कि उन्होंने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई बेशकीमती तोहफे लिए थे. हालांकि जैकलीन ने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. वहीं जैकलीन ने कहा था कि नोरा ने सुकेश से गिफ्ट्स लिए थे. इसके बाद नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. नोरा ने जैकलीन पर आरोप लगाया है कि उन्होने अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की है. नोरा ने ये भी दावा किया था कि वे सुकेश चंद्रशेखर को नहीं जानती हैं. उन्होंने कहा था कि मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेपुटेशन को काफी नुकसान पहुंचा है. इन सबके लिए नोरा ने अपनी याचिका में जैकलीन को ही जिम्मेदार ठहराया था. </div>
</div>
</div>
<p>हालांकि जैकलीन की तरफ से उनके वकील प्रशांत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में नोरा के सभी आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि जैकलीन ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर नोरा के खिलाफ कुछ नहीं कहा ऐसे में मानहानि का मुकदमा बनता ही नहीं है.</p>
<p><strong><a title="Drishyam: अजय देवगन की ‘दृश्यम’ के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, इस भाषा में रीमेक होने वाली बनी पहली इंडियन फिल्म" href="https://www.toplivenews.in/entertainment/bollywood/ajay-devgn-and-tabu-drishyam-movies-franchise-official-remake-to-be-in-korea-the-announcement-of-films-on-cannes-film-festival-see-full-report-2413435" target="_blank" rel="nofollow noopener">Drishyam: अजय देवगन की ‘दृश्यम’ के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, इस भाषा में रीमेक होने वाली बनी पहली इंडियन फिल्म</a></strong></p>