उत्तर प्रदेशभारत

20 गज का मकान, न इनवर्टर-न वॉशिंग मशीन; बिजली का बिल आया 6 लाख – Hindi News | Electricity department send poor man 6 lakh bill UP Bareilly stwn

20 गज का मकान, न इनवर्टर-न वॉशिंग मशीन; बिजली का बिल आया 6 लाख

बिजली विभाग ने भेजा 6 लाख का बिल

उत्तर प्रदेश के बरेली में बिजली निगम का एक बड़ा कारनामा समाने आया हैं. बिजली निगम ने एक व्यक्ति के मकान का 6.44 लाख रुपये बिजली बिल दिया है. जैसे ही युवक ने बिल देखा तो उसके होश उड़ गए. युवक का केवल 20 गज मकान है और घर में न इनवर्टर है और न ही वाशिंग मशीन. इतना ही नहीं कई-कई घंटे बिजली भी गुल रहती है. इस सबके बावजूद इतना बिल आना उसकी समझ से परे है. युवक का कहना है कि पहले 400-500 रुपए बिल आता था.

पूरा मामला बरेली के थाना किला क्षेत्र के रानी साहब फाटक का है. यहां के रहने वाले रजनीश शुक्ला सेल्समैन का काम करते हैं. वह पत्नी और दो बेटियों के साथ 20 गज के मकान में रहते हैं. रजनीश का कहना है कि उनके घर में बिजली की बहुत कम खपत है. इसके बावजूद बिजली निगम ने उन्हें 6,44,799 रुपये बिल थमा दिया है. इतनी तो रजनीश की सालाना कमाई भी नहीं है.

20 हजार ठीक कराया, 6 लाख भेजा

रजनीश ने बताया कि उनके घर का बिल हर महीने चार से पांच सौ रुपये तक ही आता था. पिछली बार उनके मकान का बिल 20 हजार रुपये आया था. जिसे उन्होंने बिजली निगम से ठीक करने की अपील की थी. बिजली निगम ने इस बार तो सारी हदें पार कर दीं. रजनीश का बिल सही करने की बजाय निगम ने इस बार 6,44,799 रुपये बिल भेज दिया. अब उनको डर सता रहा हैं कि कहीं बिजली के कनेक्शन को काट देंगे तो उनका क्या होगा?

कई मामले आ चुके सामने

बिजली निगम लगातार इस तरह के कारनामे करता रहता है, इससे पहले भी विभाग के कई कारनामे सामने आ चुके हैं. कई उपभोक्ता लाखों में बिल आने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं. जब बिल आ जाता है तो उपभोक्ता को परेशान होने पड़ता है. उन्हें विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसके बाद भी उनके बिल सही होने में काफी टाइम लग जाता है. वही पूरे मामले एक्सईएन द्वितीय खंड सतेंद्र चौहान का कहना है कि सीलिंग के बिलों में गड़बड़ी हुई है. जो शिकायतें आ रही हैं, उनका निस्तारण किया जा रहा है. जल्द ही बिल को ठीक कराया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button