India makes another Saarc claims Pak Expert Qamar cheema India rejects Bangladesh demand for SAARC Meeting Pakistan relations with South Asian Countries

पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि भारत ने साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रिजनल कोर्पोरेशन (SAARC) जैसा एक और ग्रुप बना लिया है, जिसमें पाकिस्तान नहीं है. सार्क सम्मेलन कराए जाने की बांग्लादेश की मांग भारत ने ठुकरा दी है, जिसके बाद उन्होंने यह बात कही. कमर चीमा का कहना है कि भारत सार्क के पैरेरल एक और इंस्टीट्यूशन मॉडल तैयार कर रहा है, उसी तरह पाकिस्तान को भी करना चाहिए.
17 फरवरी को ओमान की राजधानी मस्कट में बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहिद हुसैन ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से सार्क सम्मेलन कराए जाने की बात की थी, जिसे भारत ने ठुकरा दिया और टेरेरिज्म को नोर्मलाइज न करने की सलाह दी. करीब एक दशक से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सार्क सम्मेलन नहीं हुआ है. उधर, बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच देने के लिए सार्क सम्मेलन करवाना चाहती है.
पाक एक्सपर्ट ने पाकिस्तान सरकार से इस मुद्दे पर आगे आने और साउथ एशिया के दूसरे मुल्कों को साथ लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत ने SAARC के पैरेरल इंस्टीट्यूशन मॉडल खड़ा कर लिया है. वो चाहता है कि सार्क को हमेशा के लिए खत्म कर दो अपनी मर्जी से इंस्टीट्यूशन बनाओ और पाकिस्तान को घुसने नहीं देना. कमर चीमा ने कहा, ‘मैं यही चीज पाकिस्तान को बोल रहा हूं कि तुम्हारे पास क्या मॉडल है. या तो तुम इंस्टीट्यूशनल मॉडल खड़ा करो या द्विपक्षीय रिश्ते सार्क देशों से ठीक करो. इंडिया का जब दिल करता है, जैसे दिल करता है, जो दिल करता है, इंडिया करता है. आप उसको चैलेंज भी नहीं कर कर सकते, आपका कोई वर्जन या व्यू ही नहीं है.’
उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार को सलाह दी कि जिस तरह मालवीद, श्रीलंका जैसे मुल्कों की मदद भारत कर रहा है, उसी तरह पाकिस्तान को अपने द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर करने चाहिए. उन्होंने कहा क भारत जो मर्जी पाकिस्तान के बारे में कह रहा है, पाकिस्तान को भी तो अपना वर्जन रखना चाहिए, लेकिन हमारी लीडरशिप तो सोई हुई है. कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तानी हुकूमत एशियाई देशों को जाकर अपना वर्जन दे. आपका वर्जन क्या है, ये बताएं. मालदीव, श्रीलंका, भूटान इन देशों से बुलवाएं न. चलो भूटान नहीं बोलेगा, लेकिन दूसरे मुल्कों से तो बुलवाएं.
कमर चीमा ने कहा, ‘मान लेते हैं कि आपके आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं. मान लेते हैं कि इंडिया मालदीव को पैसे देता है और श्रीलंका की इकोनॉमिक कंडिशन ठीक करने में उसका योगदान है. तो भाई तुम भी साउथ एशिया के लिहाज से तो कुछ न कुछ करके कॉम्पटीटर के तौर पर आगे आओ न, पाकिस्तानी रुपये में कुछ मदद करने की कोशिश करो या आपका किसी से कॉम्पटीशन हो. जैसे हम अफगानिस्तान को करते रहे हैं. ये कॉम्पटीशन जो होता है न इससे सपोर्ट मिलता है. जैसे इंडिया और चीन के कॉम्पटीशन में इंडिया को सपोर्ट मिला है. उन्हें पता है ये हम कर सकते हैं. यही मैं पाकिस्तान को कहता हूं कि आप घर से तो बाहर निकलें, आप अफगानिस्तान के साथ कॉम्पटीशन से खुश हैं? आपको बाहर निकलना पड़ेगा.’
यह भी पढ़ें:-
जेलेंस्की हुए ट्रंप के खास! जल्द हो सकती है ये बड़ी डील, ‘परेशान’ पुतिन ने दिया बड़ा ऑफर