भारत

19th December History And Big Events Trending News Goa Freedom Sahadat Divas

History of 19th December: साल 2022 को खत्म होने में अब 12 दिन बचे हैं. आज 19 दिसंबर है और 12 दिन बाद हम नए साल में होंगे, लेकिन बात आज के दिन की करें तो यह दिन इतिहास के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण है, खासकर भारत के लिहाज से. जब आप इतिहास के चश्मे से इस दिन को देखेंगे तो आपको भारत की आजादी से जुड़ी कई घटनाएं इस दिन दर्ज मिल जाएंगी.

आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को 1927 में फांसी दी गई थी. यही वजह है कि आज का दिन शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा 19 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने गोवा को 450 साल के पुर्तगाली शासन से आजाद कराया था.

‘ऑपरेशन विजय’ के तहत भारतीय सैनिकों ने इस ऑपरेशन की शुरूआत 18 दिसंबर, 1961 को कीथी और 19 दिसंबर को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण किया था. इसके अलावा और भी कई घटनाएं इस दिन के नाम दर्ज हैं. आइए जानते हैं कुछ बड़ी घटनाओं के बारे में.

19 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं

News Reels

  • 1842 : आज ही के दिन अमेरिका ने हवाई को प्रांत के रूप में मान्यता दी थी.
  • 1927: महान स्वतंत्रता सेनानियों राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह को फांसी दी गई थी.
  • 1931: जोसफ ए लियोंस ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने थे.
  • 1932 : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) ने विदेश में प्रसारण शुरू किया था.
  • 1934: प्रतिभा पाटिल का जन्म हुआ था, जो बाद में भारत की 12वीं राष्ट्रपति बनीं थीं.
  • 1941 : एडोल्फ हिटलर ने पूरी तरह जर्मन सेना की कमान संभाली थी.
  • 1961: गोवा को पुर्तगाल की गुलामी से आजादी मिली थी.
  • 1983 : ओरिजनल फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी, द जुल्स रिमेट ट्रॉफी, रियो द जेनेरियो स्थित ब्राजील के फुटबॉल फेडरेशन के मुख्यालय से चोरी.
  • 1984 : चीन के प्रधानमंत्री जाओ जियांग और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्ग्रेट थैचर ने 1997 में हांगकांग चीन को वापस सौंपने के लिए चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किया था.
  • 2007 : टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा था.
  • 2012 : पार्क ग्युन हे दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं थीं.
  • 2018 : भारत के भू-स्थिर संचार उपग्रह जीसैट-7ए को लेकर जाने वाले जीएसएलवी-एफ11 का श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपण.
  • 2018 : लोकसभा में ‘सरोगेसी (विनियमन) विधेयक को मंजूरी मिली थी. इसमें देश में वाणिज्यिक उद्देशयों से जुड़ी किराये की कोख (सरोगेसी) पर रोक लगाने, सरोगेसी पद्धति का दुरूपयोग रोकने के साथ नि:संतान दंपतियों को संतान का सुख दिलाना सुनिश्चित करने का प्रस्ताव किया गया.
  • 2018 : जम्मू-कश्मीर में छह महीने का राज्यपाल शासन पूरा होने के बाद मध्यरात्रि से राष्ट्रपति शासन लागू.
  • 2019 : स्वदेश में विकसित क्रूज रॉकेट पिनाक के अपडेट वर्जन का ओडिशा के तट स्थित केंद्र से सफल परीक्षण.
  • 2020: भारतीय किक्रेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट के 88 साल के इतिहास में 36 रन का अपना न्यूनतम स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button