उत्तर प्रदेशभारत

17 साल का प्रेमी, 15 की प्रेमिका… इश्क मुकम्मल न हुआ तो दोनों पहुंचे जंगल, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

17 साल का प्रेमी, 15 की प्रेमिका... इश्क मुकम्मल न हुआ तो दोनों पहुंचे जंगल, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 17 साल के लड़का और 15 साल की लड़की के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों के शव पीपल के पेड़ पर लटके हुए थे. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे. लेकिन, नाबालिग होने की वजह से उनकी उम्र आड़े आ रही थी, जब परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना के बाद दोनों के घर में कोहराम मच गया.

दोनों ने गांव से दूर जंगल में पीपल के पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग वहां का नजारा देख भौचक रह गए. मामला जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव का है. यहां के चौकीदार ने पुलिस को बताया कि गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर तेनुई नाला पानी के जंगल में एक अज्ञात लड़का और लड़की के शव पेड़ से लटके हुए हैं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर एसपी को इसकी जानकारी दी, मौके पर एसपी और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया और शिनाख्त करने का प्रयास किया.

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि प्रकरण आत्महत्या का है. दोनो शवों के शिनाख्त के प्रयास किए गए तो मृतक लड़के की पहचान दशरथ पुत्र देव नारायण गोंड उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया और मृतका लड़की की पहचान चिन्ता पुत्री रामचन्द्र गोंड़ उम्र लगभग 15 वर्ष निवासिनी मुरैला थाना रामपुर बरकोनिया जिला सोनभद्र के रूप में हुई.

एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों

दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं, पुलिस ने दोनों परिवारों को मौके पर बुलाया और उनसे पूछताछ की तो मालूम चला कि दोनों आपस में प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. पुलिस ने बताया कि किशोरी ने अपने दुपट्टे और युवक ने गमछा से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. शव से दुर्गंध आ रही थी, इसलिए पुलिसकर्मियों को अपने चेहरे पर मास्क लगाना पड़ा. पुलिस दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button