उत्तर प्रदेशभारत

130, 90 और 75 रुपये… दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने पर कितना लगेगा टोल टैक्स? अभी आता है इतना खर्च

130, 90 और 75 रुपये... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शुरू होने पर कितना लगेगा टोल टैक्स? अभी आता है इतना खर्च

प्रतीकात्मक तस्वीर.

दिल्ली से देहरादून जाने के लिए जल्द ही एक्सप्रेसवे शुरू होने वाला है. फिलहाल इस एक्सप्रेसवे का 3.4 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. पहले केवल 3 लेन ही खुली थीं, लेकिन अब 6 लेन से यात्रियों की आरामदायक यात्रा संभव हो सकेगी. एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुल जाने पर सिर्फ 3 घंटे में ही आप दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे. लेकिन इसमें टोल का खर्च कितना आएगा, इसे लेकर अपडेट सामने आया है.

अभी दिल्ली से देहरादून जाने में लगभग 500 तक टोल लग जाते हैं. रास्ते में कई टोल प्लाजा आते हैं, जिसमें 130 , 90 और 75 रुपये जैसे कई चार्ज कटते हैं. इस तरह देहरादून पहुंचने तक 500 के लगभग खर्च हो ही जाता है. लेकिन नए एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से खुल जाने पर लोगों की उम्मीद है कि यहां का टोल टैक्स और भी ज्यादा होगा.

भले ही यात्रा कम समय में करना आसान होगा, लेकिन टोल फीस ज्यादा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी टोल पास बनने की भी बात चल रही है. अगर यह पास बन जाता है, तो यात्रियों को भारी टोल भरने से राहत मिल सकती है. नया टोल पास नियम यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा.

ये भी पढ़ें

कहां से गुजरेगा एक्सप्रेसवे

यह पूरा एक्सप्रेसवे चार खंडों में बनाया गया है. यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए, शास्त्री पार्क, खजूरी खास और खेकड़ा में मंडोला से उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली और सहारनपुर से होकर गुजरता है. इसके बाद उत्तराखंड के देहरादून तक पहुंचता है. इस एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 18 हजार करोड़ का खर्च आया है. इसके पूरी तरह से खुलने के बाद यह दिल्ली से देहरादून पहुंचने का आसान तरीका हो जाएगा.

18 किलोमीटर तक टोल फ्री यात्रा

यात्रियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि अक्षरधाम मंदिर से गाजियाबाद के लोनी तक पहले 18 किमी की यात्रा टोल फ्री रहेगा. इस दूरी के लिए आपको कोई टोल नहीं देना पड़ेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस एक्सप्रेसवे पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा, लेकिन स्कैन करके टोल के पैसे काटे जाएंगे. कुल 212 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर आप जितनी दूरी पर यात्रा करेंगे, उतना ही टोल लगेगा. हालांकि, अभी टोल फीस के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button