विश्व

Britain King Charles Confers UK Based Sanskrit Scholar Dr M.N. Nandakumara

UK King Charles: ब्रिटेन (Britain) के राजा किंग चार्ल्स (king Charles) ने भारतीय मूल के डॉ. एम.एन. नंदकुमार (Dr M.N. Nandakumara) को ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (MBE) के अवॉर्ड से सम्मानित किया है. डॉ. एम.एन. नंदकुमार को MBE अवॉर्ड ब्रिटेन में भारतीय शास्त्रीय कलाओं में दिए गए योगदान के लिए दिया गया है. डॉ. एम.एन. नंदकुमार ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध संस्कृत स्कॉलर और लंदन में भारतीय विद्या भवन केंद्र के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

डॉ. एम.एन. नंदकुमार मूलतः कर्नाटक के मत्तूर गांव के रहने वाले हैं. वो पिछले 46 सालों से लंदन में भारतीय विद्या भवन केंद्र से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कई मौकों पर तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स का भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में स्वागत किया है. 

सम्मान मिलने से खुशी- डॉ. एम.एन. नंदकुमार 

यूके की ओर से सार्वजनिक जीवन में डॉ. एम.एन. नंदकुमार के योगदान को देखते हुए MBE का सम्मान देने की पुष्टि की थी. इसका ऐलान यूके के विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने इस महीने की शुरुआत में किया था. डॉ. एम.एन. नंदकुमार को अब एक समारोह में औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा. डॉ. एम.एन. नंदकुमार ने सम्मान मिलने की खुशी में कहा कि मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

मैं सबसे ज्यादा खुश हूं. ये पुरस्कार भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम और सेवा करने के लिए दिया जा रहा है. वो भी तब जब हम इस साल अपनी 50वीं सालगिरह मना रहे हैं.

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स खुद चार बार हमारे भवन का दौरा कर चुके हैं 

डॉ. एम.एन. नंदकुमार ने जिक्र करते हुए कहा कि ब्रिटेन के किंग चार्ल्स खुद चार बार हमारे भवन का दौरा कर चुके हैं. उन्होंने हमारे तरफ से चलाई जाने वाली क्लास में रुचि दिखाई है. एक बार तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स हमारे तबला वादक के साथ बैठे थे और तबले पर हाथ आजमाया था.

किंग चार्ल्स ने पहली बार भवन का दौरा तब किया था, जब इसके मुख्य सभागार का नाम उनके प्यारे अंकल लॉर्ड माउंटबेटन के नाम पर रखा गया था. उन्होंने कहा कि हमारी योग क्लास में 95 फीसदी यूरोपीय छात्र हैं.

ये भी पढ़ें:King Charles Coronation: अगले महीने किंग चार्ल्स को मिलेगी गद्दी, समारोह पर होगा 1000 करोड़ से ज्यादा खर्च

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button