Samsung Galaxy A34 Price Drop new rate specs and details

Samsung: सैमसंग ने हाल ही में अपनी ए सीरीज में कुछ नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, और शायद इसलिए अब कंपनी ने ए सीरीज के पुराने स्मार्टफोन की कीमत को कम करना शुरू कर दिया है. सैमसंग ने Samsung Galaxy A34 की कीमत में कटौती की है. इस फोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था और अभी तक कंपनी ने इस फोन की कीमत को तीन बार कम कर दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि अब आप इस फोन को कितनी कीमत में खरीद सकते हैं.
सैमसंग फोन की कीमत कम
- सैमसंग ने पिछली बार जब Samsung Galaxy A34 की कीमत कम की थी, तो इस फोन की कीमत 27,999 रुपये हो गई थी.
- इस बार कंपनी ने इस फोन की कीमत में 3,500 रुपये का प्राइस कट किया है, इसलिए अब इस फोन की कीमत 24,499 रुपये हो गई है.
- यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में मिलता है. यह फोन लाइट ग्रीन, ब्लैक, लाइट वॉलेट और सिल्वर कलर के ऑप्शन में मिलता है.
- आपको बता दें कि लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 30,999 रुपये थी, लेकिन अब फोन कुल मिलाकर 6,500 रुपये सस्ता हो गया है.
- आइए हम आपको सैमसंग के इस फोन के सभी फीचर्स की लिस्ट दिखाते हैं.
इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले: इस फोन में 6.6 इंच की Super AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
कैमरा: इस फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य कैमरा 50MP और OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसका दूसरा बैक कैमरा 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 5MP के मैक्रो लेंस के साथ आता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कैमरा फीचर्स: इस फोन में फोटोग्राफी लवर्स के लिए कुछ खास कैमरा फीचर्स दिए हैं. यूज़र्स को इस फोन में ऑब्जेक्ट इरेज़र, इमेज रीमास्टर, और इमेज क्लिपर जैसे कई खास फीचर्स मिलेंगे.
प्रोसेसर: इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
बैटरी और चार्जिंग: इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
अन्य फीचर्स: कंपनी ने इस फोन पर में 4 एंड्रॉयड ओएस अपडेट देने का वादा किया था. इसके अलावा फोन में IP67 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
इस दिन लॉन्च होगा Vivo T3x 5G, बजट रेंज में मिलेगा एक बेहतरीन फोन