12 घंटे तक राख के ढेर में दबी रही कार, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत | Sonbhadra news car remained buried in pile of ashes Painful death four people family-stwma


हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा भीड़.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां मध्य प्रदेश का एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है. चारों लोग कार में सवार होकर वाराणसी की ओर जा रहे थे. कार पर अनियंत्रित होकर राख से भरा ट्रक गिर गया. कई घंटों तक कार ट्रक के नीचे दबी रही. किसी को इसकी भनक तक नही लगी. देर शाम जब हादसे की जानकारी हुई तो हंगामा मच गया.
घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को क्रेन की मदद से हटाकर कार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. सभी की मौके पर मौत हो चुकी थी. पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
राख के मलबे में दब गई कार
हादसा सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के समीप सुबह हुआ. यहां एक अल्टो कार पर राख लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. राख के मलबे में ट्रक पूरी तरह से ढक गया. आने जाने वालों को यह भनक नहीं लगी कि ट्रक के नीचे एक कार भी दबी है. कार में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला के दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा व सुकवारी देवी बैठी थीं. वह रिश्ते के करने के लिए लड़की देखने वाराणसी जा रहे थे.
ये भी पढ़ें
हादसे के बाद मच गया हड़कंप
उन्हें अपने एक रिश्तेदार को पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट से साथ बैठाना था. देर शाम तक जब वह लोग उनके पास नहीं पहुंचे तो उनको फोन किया गया. चारों के फोन पर कॉल की गई तो नबर बंद जा रहे थे. उनकी खोजबीन शुरू की गई. उधर हादसे के करीब 12 घंटे बाद हादसाग्रस्त ट्रक को हटाया गया तो उसके नीचे कार देख लोग हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और क्रेन की सहायता से मलबा हटवाया. कार में सवार सभी लोगों ने दम तोड़ दिया था. पिपरी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर श्रीराम यादव ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. घटना की जानकारी मृतकों के परिजन को दी गई है.