उत्तर प्रदेशभारत

10 मर्डर, रंगदारी…छिपने के लिए खेत में बनाया ठिकाना, कैसे दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर? | Kannauj History Sheeter Crime Firing Encounter Arrested by police

10 मर्डर, रंगदारी...छिपने के लिए खेत में बनाया ठिकाना, कैसे दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर?

एनकाउंटर में घायल कन्नौज पुलिस का जवान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक बार फिर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायर खोल दिया. कुर्की का नोटिस लगाने पहुंचे एक पुलिस कर्मी को इस बदमाश ने गोली मार दी. घर के अंदर से अचानक फायरिंग होते देख पुलिस टीम ने आनन फानन में मोर्चा संभाल लिया. दोनों ओर से कई राउंड की फायरिंग हुई. इसके बाद पुलिस ने बदमाश और उसके बेटे के पैर में गोली मारते हुए दबोच लिया है. मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धीरपुर नगरीय गांव का है.

पुलिस के मुताबिक बदमाश की पहचान मुन्ना यादव के रूप में हुई है. उसके खिलाफ करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था. ऐसे में पुलिस टीम सोमवार को कोर्ट के आदेश पर मुन्ना के घर कुर्की का नोटिस लगाने गई थी. जैसे ही एक पुलिसकर्मी इस बदमाश के घर के करीब पहुंचा, अचानक से फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: लहसुन चोरी के शक में पकड़ा, दी थर्ड डिग्री, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए मुख्यालय को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने मुन्ना के घर को घेर लिया और करीब आधे घंटे तक चले एनकाउंटर के बाद इस बदमाश धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक मुन्ना यादव कन्नौज एवं आसपास के कई जिलों में मोस्ट वांटेड था. उसके खिलाफ 20 से अधिक हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ एक मामला पुलिस से राइफल छीनने, रंगदारी मांगने के भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: पहले दरोगा ने थप्पड़ मारा, फिर एसीपी ने हड़काया, फिर कहा- तीन थानों की फोर्स लगा दूंगी

इस बदमाश ने साल 1998 में एक सरकारी टीचर और उसके बड़े भाई को गोली मारकर अपराध में कदम रखा था. इसके बाद इसने तीन साधुओं को भी गोली मार दी. इनमें एक की मौत हो गई थी. इस बदमाश ने अपने साथी सुखबीर को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला कर राइफल छीन लिया था और सुखबीर के साथ फरार हो गया था. वहीं दोबारा पकड़े जाने पर यह बदमाश ट्रेन से कूद कर फरार हो गया था.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button