होने वाली दुल्हन का फोन बिजी, गुस्से में पहुंचा घर, चाकू से काट दी लड़की की गर्दन… फिर खुद दे दी जान

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. प्यार में शक हुआ तो प्रेमी ने अपने होने वाली दुल्हन का गला रेत दिया. प्रेमी ने गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया. प्रेमिका का गला रेत कर युवक ने खुद आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला इब्राहिम थाना क्षेत्र का है. ग्राम चांदपुर निवासी अभिषेक उम्र लगभग 23 वर्ष का ग्राम अमीनपुर निवासी प्रतिभा उम्र तकरीबन 20 वर्ष से शादी तय हुई थी. शुक्रवार देर शाम अभिषेक अपनी होने वाली दुल्हन के घर पहुंचा. अभिषेक ने अपनी प्रेमिका का गला रेत दिया और उसे मरणासन्न पर छोड़ खुद आत्महत्या कर ली. अभिषेक और प्रतिभा दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का निर्णय किया था. दोनों एक ही जाति के थे, जिसके चलते परिवार वालों ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई और शादी तय कर दी थी.
प्रेमिका पर शक हुआ तो काट दी गर्दन
अभिषेक और प्रतिभा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन शक होने पर सब कुछ बिगाड़ गया. प्रेमी अपनी प्रेमिका पर जान छिड़कता था. वही उसकी जान लेने पर आतुर हो गया और खुद अपनी जान गवां दी. बताया जा रहा है कि आज शाम को अभिषेक ने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो काफी देर तक नंबर बिजी रहा. जिसके बाद अभिषेक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा. कमरे में पहुंच कर अभिषेक ने दरवाजा बंद कर लिया. अपनी प्रेमिका का मोबाइल तोड़ डाला और चाकू से उसका गला रेत दिया. प्रेमिका का गला रेतने के बाद अभिषेक ने खुद आत्महत्या कर ली.
दोनों की तय हो गई थी शादी
मृतक युवती की मां ने कहा कि दो साल से दोनो में बातचीत होती थी. दोनों की शादी तय हो गई थी. अभिषेक अक्सर दारू पीकर लड़की को धमकाता रहता था. आज उसने पहले लड़की का गला रेता और फिर गमछे से फांसी लगा ली. इब्राहिमपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का है. युवक ने गला रेतने के बाद आत्महत्या कर ली है. अभी किसी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.