उत्तर प्रदेशभारत

हाथ में लिए बंदूक, पर कैमरे से डर गया; दबंगई दिखाने आया युवक उल्टे पांव भागा-Video

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बंदूक के दम पर दबंगई दिखाने आया एक युवक उसे वक्त उल्टे पैर भागने लगा जब उसने सामने कैमरे पर अपना वीडियो बनता हुआ देखा. इसके बाद दबंगई की जगह युवक अपनी बंदूक लेकर अचानक से वापस भागने लगा. पीछे-पीछे एक युवक यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि इसका वीडियो बनाओ यह बंदूक दिखाने आया है. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया. जमीनी विवाद के चलते युवक दबंगई दिखाने आया था. लेकिन जब उसका वीडियो बनने लगा तो बंदूक कहीं ना कहीं कैमरे के आगे आती नजर आई और वापस भाग खड़ा हुआ.

दरअसल, पूरा मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव का है. हरिहरपुर गांव के नरेश चंद्र दीक्षित का जमीनी विवाद गांव के ही रहने वाले सुबीन त्रिवेदी से चल रहा था. जिसको लेकर बीते दिन लेखपाल और कुछ सरकारी कर्मचारियों की टीम जमीन की नाप जोख करने पहुंची थी. जिसकी सहमति सुबीन त्रिवेदी ने नहीं दी. सुबीन त्रिवेदी और नरेश चंद्र दीक्षित के बीच बहस बाजी शुरू हो गई. वहीं देखते ही देखते दोनों पक्षों में लड़ाई झगड़े की नौबत आ गई. वहीं जैसे ही लेखपाल और अन्य अधिकारी मौके से गए तो गुस्से से लाल नरेश चंद्र दीक्षित का बेटा राम दीक्षित अपने घर से एक बंदूक लेकर आ गया और दबंगई दिखाने लगा.

कैमरा देख उल्टे पांव भागा दबंग

वहां मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत मोबाइल से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. नरेश चंद्र का बेटा राम दीक्षित बंदूक हाथ में लिए हुए था. उसको लगा कि अगर मेरा वीडियो बन गया तो कहीं ना कहीं मैं फंस जाऊंगा और यह एक सबूत के तौर पर भी यह लोग प्रयोग कर लेंगे. मोबाइल कैमरा जैसे ही ऑन हुआ राम दीक्षित अपनी बंदूक को लेकर वापस भागने लगा. वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे राम दीक्षित मोबाइल का कैमरा देखते हुए उल्टे पांव अपनी बंदूक लेकर भाग रहा है.

वहीं यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे इलाके में चर्चा होने लगी. लोग कहने लगे कि अब बंदूक से ज्यादा ताकतवर मोबाइल का कैमरा हो गया है. वहीं जब मामले पर विशुनगढ़ थाना इंचार्ज विनोद कश्यप ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. दो पक्षों के बीच में जमीन का विवाद हुआ था जिसमें लेखपाल सहित अन्य टीम मौके पर गई थी.

जांच के बाद होगा एक्शन

इसके बाद राम दीक्षित नाम के युवक ने बंदूक के दम पर दबंगई दिखाने की कोशिश की है. मामले में जांच की जा रही है. अगर बंदूक लाइसेंस होगी तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया होगी और अगर बिना लाइसेंस की होगी तो बंदूक को जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button