हाथ बांधा, पॉलिथीन से मुंह ढका, फिर दबाया गला… शादीशुदा प्रेमी की 3 साल की बेटी का किया कत्ल | rampur police married lover three year old daughter brutally murder by girlfriend stwas


कॉन्सेप्ट इमेज.
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में बर्बरता और मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन वर्षीय मासूम बच्ची के हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर मासूम के पिता की प्रेमिका को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. प्रेमिका ने कबूल किया कि उसने अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी से बदला लेने के लिए मासूम को गला दबाकर मार डाला था और उसके शव को घर के पीछे खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया था, जहां उसके पैर जंगली जानवर नोंच-नोंचकर खा गए.
दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव में घटी. गांव के रहने वाले दानिश ने रविवार की रात अपनी तीन वर्षीय बेटी अनायजा नूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसकी बेटी सुबह 11 बजे गांव के ही रहने वाले सगीर अहमद की घर में चलने वाली दुकान से टॉफी लेने गई थी, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी.
बच्ची का बेरहमी से किया कत्ल
मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे मासूम अनायजा नूर का शव दुकानदार के घर के पिछले हिस्से में पड़े खाली प्लाट में कट्टे में बंद मिला, जिसमें बच्ची के दोनों पैर कटे थे, हाथ रस्सी से बंधे थे और चेहरे पर पॉलिथीन ढकी थी. यह मंजर देख ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. घटना के बाद डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था.
पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ
खुद SP राजेश द्विवेदी ने भी मौके पर घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी. एसपी ने पुलिस टीम को जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए थे. उधर, मृतक बच्ची के परिवार वालों ने दुकानदार के परिवार पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने दुकानदार की पत्नी सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरा का पूरा माजरा निकलकर सामने आ गया.
दुकान में टॉफी लेने आई थी मासूम बच्ची
दुकानदार की 20 वर्षीय बेटी फरानाज ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया कि उसका मासूम बच्ची के पिता दानिश से पहले से ही प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बीच दानिश की शादी हो गई. दानिश की पत्नी को जब दोनों के बारे में पता चला तो वह उससे और उसके परिवार से रंजिश रखने लगी. फरानाज ने बताया कि अपने शादीशुदा प्रेमी की पत्नी को सबक सिखाने के लिए उसने दुकान पर ट्रॉफी लेने आई बच्ची को घर की छत पर बने कमरे में ले गई और उसके हाथ दोनों रस्सी से बांधे, इसके बाद मुंह को एक पॉलिथीन से ढका और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही शव को खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया.