उत्तर प्रदेशभारत

स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करूंगी… साध्वी गीता प्रधान ने दी धमकी, कहा बयान पर मांफी मांगें | up moradabad sadhvi geeta pradhan threaten to behead swami prasad maurya stwas

स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करूंगी... साध्वी गीता प्रधान ने दी धमकी, कहा- बयान पर मांफी मांगें

साध्वी गीता प्रधान (फाइल फोटो).

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के महासचिव व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से लोगों में आक्रोश है. मुरादाबाद में साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि वह खुद अपने हाथों से स्वामी प्रसाद का सिर कलम करेंगी. गीता प्रधान ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, नहीं तो पूरा संत समाज सड़कों पर उतरेगा. मैं खुद जैसी साध्वी ही स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने का काम करूंगी.

बता दें कि मुरादाबाद की रहने वालीं साध्वी गीता प्रधान यूपी एससी-एसटी आयोग की सदस्य हैं. साध्वी गीता प्रधान ने अपने बयान में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बिन पेंदी के लोटा हैं. जिसका पलड़ा भारी देखते हैं, उधर चले जाते हैं. उन्हें इस देश में रहने तक का अधिकार नहीं है. उनके खिलाफ पूरा सनातन समाज सड़कों पर उतरेगा. पूरा समाज उनके बयान की निंदा करता है. हमारा यही कहना है कि या तो वह अपना बयान वापस लें नहीं तो मैं खुद स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने का काम करूंगी. अखिलेश यादव उन्हें अपनी पार्टी से धक्के मारकर बाहर निकालें.

स्वामी प्रसाद तो कठपुतली, बयान किसी और का

साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म पर जो वार करेगा, वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा. गीता प्रधान ने कहा कि यह स्वामी प्रसाद मौर्य का खुद का बयान नहीं है, क्योंकि वह तो कठपुतली के रूप में काम कर रहे हैं. यह बयान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का. पूर्व में भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने हमारे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर टिप्पणी की थी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब उन्होंने मां लक्ष्मी का अपमान किया है, फिर भी अखिलेश यादव मौन हैं, आखिर क्यों?

सिर्फ सुर्खियां बटोरने का काम कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य- साध्वी

साध्वी गीता प्रधान ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सिर्फ सुर्खियां बटोरने का काम किया जा रहा है. जनता इन बयानों का जवाब 2024 में देने का काम करेगी. बीजेपी की सरकार सर्व समाज को लेकर जो काम कर रही है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. हम सब स्वामी प्रसाद के बयान की निंदा करते हैं. साथ ही सरकार से निवेदन करते हैं कि उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें- चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है स्वामी प्रसाद के इस बयान पर प्रमोद कृष्णन ने ये क्या कह दिया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button