सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही अयोध्या, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम! | ayodhya developing as solar city its name may be recorded in guinness book stwas


22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम.
अयोध्या का नाम अब सोलर ऊर्जा के प्रभावी उपयोग के लिए गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है. गुप्तार घाट से निर्वाणी कुंड और राज घाट के बीच अयोध्या में केवल सोलर एनर्जी से चलने वाले लगभग 500 स्ट्रीट लाइट्स लगाए गए हैं. इसके अलावा अन्य दर्शन और दार्शनिक स्थलों पर सोलर ट्री लगाकर उसे रोशन किया गया है. इसके अलावा अयोध्या में 150 एकड़ जमीन पर 40 मेगावॉट की क्षमता वाला सोलर पॉवर प्लांट विकसित किया जा रहा है. इसमें 10 मेगावॉट का काम पूरा भी कर लिया गया है और आगे काम जारी है. टीवी9 डिजिटल से बातचीत में अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने ये जानकारी दी.
सोलर सिटी के तर्ज पर शहर विकसित करने के अलावा पर्यावरण के लिहाज से अयोध्या को जीरो सिंगल यूज प्लास्टिक जोन बनाने की मुहिम भी शुरू हो गई है. इसके लिए बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कैंपेन भी लॉन्च किया. जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी दी कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और आवश्यकता पड़ी तो आने वाले समय में इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई भी हो सकती है.
ऑटोमेटिक वेंडिंग में 10 रुपए के सिक्के डालने पर मिलेंगी थैली
सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम से कम करने के लिए आने वाले समय में अयोध्या में वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी, जिसमें 10 रुपए का सिक्का डालने पर थैला मिलेगा, जो एनवायरनमेंट फ्रेंडली होगा. इसके साथ ही शहर की साफ-सफाई के लिए निगम अतिरिक्त लोगों को काम पर लगा रहा है. कई नई गाड़ियां भी कूड़ा निष्पादन के लिए खरीदी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें
22 जनवरी के बाद 4-5 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे अयोध्या
अयोध्या डीएम नितीश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की व्यवस्था के साथ ही उसके बाद की व्यवस्था को चुस्त रखने पर भी शासन-प्रशासन का पूरा ध्यान है. 23 जनवरी से अयोध्या में 4-5 लाख श्रद्धालुओं के प्रतिदिन आने का अनुमान है. ऐसे में सबके रहने, यातयात की व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करनी होगी.
5 हजार की क्षमता वाली टेंट सिटी
रहने के लिए ट्रस्ट, पर्यटन और संस्कृति विभाग के अलावा अयोध्या प्रशासन भी टेंट सिटी बना रहा है. अब तक प्रशासन की ओर से 5000 की क्षमता वाली टेंट सिटी तीन जगहों पर विकसित की गई है. आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 25,000 की क्षमता वाला किया जाएगा, जिसके लिए जगह भी चिन्हित की जा रही है. डीएम ने कहा कि अयोध्या में पहले चार बड़े मेले लगते थे, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़कर छह हो गई है. उसकी व्यवस्था भी प्रशासन करेगा.