उत्तर प्रदेशभारत

सेना ने आतंकियों से लिया बदला, पहलगाम में मारे गए 26 लोगों के परिवारों ने कही ये बात

सेना ने आतंकियों से लिया बदला, पहलगाम में मारे गए 26 लोगों के परिवारों ने कही ये बात

आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोग.

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के परिजनों को शांति और सुकून का अहसास कराया है. देर रात पीओके में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक ने जमकर तबाही मचाई. इस हमले में कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त हुए हैं. 100 से जयादा लोग मारे गए हैं, जिनमें आतंकी मसूद अजहर का परिवार भी शामिल है. इस कार्रवाई से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के गांव और शहरों में जश्न का माहौल है.

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों में दो विदेशी भी शामिल थे. इनमें एक संयुक्त अरब अमीरात से और दूसरा नेपाल से थे. आतंकियों ने सभी का धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी. मृतकों में इंदौर, मुंबई, हरियाणा, उत्तराखंड, कोलकाता, नेपाल, कानपुर, बिहार, बेंगलुरु, पुणे, भावनगर और अन्य स्थानों के पर्यटक शामिल थे. आइए जानें ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी हमले में मारे गए लोगों के कैसा है माहौल…

आईबी अधिकारी के गांव में जश्न

भारतीय सेना के द्वारा पहलगाम हमले के बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर के रूप में की गई कार्रवाई के बाद बिहार के रोहतास जिले के अरूहीं गांव में जश्न का माहौल है. अरूही वह गांव है, जहां के निवासी आइबी के अधिकारी मनीष रंजन थे. जिनकी आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोली मार कर हत्या कर दी थी. मंगलवार की देर रात भारतीय सेना के द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद आईबी अधिकारी मनीष रंजन के भाई शशि मिश्रा ने खुशी जताई है.

उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है और इसे जड़ से मिटाने के लिए लगातार इस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए. शहीद मनीष रंजन के चाचा दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, “आतंकवादियों ने जिस तरह से हमारे बहन-बेटियों के सिंदूर को उजाड़ा है, उसी तरह हमारे सैनिकों ने भी ऑपरेशन सिंदूर चलाकर सिंदूर का बदला ले लिया है.”

शुभम द्विवेदी के बलिदान का बदला

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर जश्न का माहौल है. शुभम के चाचा ने सेना की कार्रवाई को उनके भतीजे के बलिदान का बदला बताया है. उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने आतंकियों का नाश करने का अभियान शुरू कर दिया है. उनके पूरे परिवार को मानसिक रूप से शांति मिली है.” उन्होंने बताया जब शुभम की पत्नी को सेना की कार्रवाई का पता चला तो उसके आंखों से बहने वाली आंसू की दुख की धारा की जगह अब उसके चेहरे पर शांति और सुकून है.

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां बोलीं- बदला ले लिया

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “मोदी सरकार ने बदला ले लिया है. उनका परिवार और सारी जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा, देश की बहादुर सेना के जवानों ने आतंकियों से बदला लिया है. सेना के जवान ऐसे ही आगे बढ़ते रहो और ऐसे ही बदला लेते रहो.” उन्होंने सेना की इस कार्रवाई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि और बताया.

सेना की कार्रवाई का स्वागत

पहलगाम हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी सुशील नथानिएल भी मारे गए थे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकेपरिजनों की एयर स्ट्राइक के बाद प्रतिक्रिया सामने आई है. आतंकी हमले में मारे गए एलआईसी अधिकारी सुशील की रिश्तेदार ने भारतीय सेवा के इस पराक्रम को नमन करते हुए भारत सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई का स्वागत किया है. उनका मानना है कि पहलगाम हमले में मारे गए मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब हमला करने वाले उन चार आतंकियों को भारतीय सेना ढेर कर देगी.

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे ये 26 लोग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी सुशील नाथ्याल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम के रहने वाले सैयद आदिल हुसैन शाह, मुंबई निवासी, हेमंत सुहास जोशी, हरियाणा के करनाल निवासी विनय नरवाल, महाराष्ट्र के डोम्बिवली के अतुल श्रीकांत मोनी, उत्तराखण्ड के नीरज उधवानी, कोलकाता के बिटन अधिकारी और समीर गुहार, नेपाल के सुदीप न्यौपाने, कानपुर के शुभम द्विवेदी के अलावा ओडिशा के प्रशांत कुमार सतपथी…

बिहार के मनीष रंजन, केरल के एन रामचंद्रन, ठाणे के संजय लक्ष्मण लाली, चंडीगढ़ के दिनेश अग्रवाल, महाराष्ट्र पनवेल के दिलीप दासली, विशाखापटनम आंध्र प्रदेश के जे सच्चंद्रा मोली, बेंगलुरु कर्नाटक के मधुसूदन सोमिसेट्टी, पुणे के संतोष जगधा और कस्तूबा गनवोटाय, कर्नाटक के मंजू नाथ राव और भरत भूषणचाना विरपा, गुजरात के सुमित परमार और यतेश परमार, अरुणाचल प्रदेश के तागेहायिंग, सूरत गुजरात के शैलेषभाई एच. मारे गए थे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button