उत्तर प्रदेशभारत

सीतापुर: एक ही थाने के इंस्पेक्टर सहित 26 जवान लाइन हाजिर, SP ने क्यों की इतनी बड़ी कार्रवाई? | Sitapur SP Chakresh Mishra suspends 25 policemen of same station fight over Credit of work

सीतापुर: एक ही थाने के इंस्पेक्टर सहित 26 जवान लाइन हाजिर, SP ने क्यों की इतनी बड़ी कार्रवाई?

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा ने एक बड़ा एक्शन लिया. यहां एसपी ने कमलापुर थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर तीन दरोगा और 22 सिपाहियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस की दो टीमें आपस में टकरा गई थीं जिसके बाद मौके पर खुद एसपी को पहुंचना पड़ा. जब फिर भी मामला सुलझा नहीं तो एसपी चक्रेश मिश्रा को यह बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी.

पुलिस की एक टीम ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ पकड़ा था. जानकारी के मुताबिक, यह मादक पदार्थ किसी गैर प्रदेश या गैर जिले का था और सीतापुर पुलिस इसका गुडवर्क करना चाहती थी. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने कमलापुर पुलिस पर इस गुड वर्क का मुकदमा लिखने को कहा, लेकिन कमलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया.

पुलिस की दो टीमों में टकराव

पुलिस की एक टीम लगातार दबाव बना रही थी. कमलापुर पुलिस ने मुकदमा लिखने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस की दोनों टीमों में काफी टकराव हो गया. इस टकराव के बाद सीतापुर पुलिस के मुखिया एसपी चक्रेश मिश्रा खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. लेकिन उनके खुद बीच में आने के बाद भी जब कोई बात नहीं बनी तो एसपी चक्रेश मिश्रा ने सबसे पहले इंस्पेक्टर कमलापुर चौकी इंचार्ज, मास्टर बाग कस्बा इंचार्ज और हेड मोहर्रिर को लाइन हाजिर कर दिया. इसके बाद देर शाम एसपी ने एक दरोगा सहित 21 अन्य पुलिसकर्मियों को भी ऑनलाइन हाजिर कर दिया.

सीतापुर पुलिस महकमे में हड़कंप

पुलिस की दो टीमें आपस में टकरा गईं. देर रात एसपी मिश्रा खुद कमलापुर थाने पहुंचे और उन्होंने मामले को हल करना चाहा लेकिन जब बात ना बन पाई तो एसपी ने यह बड़ी कार्रवाई कर दी. एक ही थाने में इतनी बड़ी कार्रवाई होने से सीतापुर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने को तैयार नहीं है लेकिन एक बड़े पदाधिकारी के इतना बड़ा एक्शन लेने से हर तरफ पुलिस के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button