सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले UP STF का एक्शन, गोरखपुर से महिला कांस्टेबल को पकड़ा, मोबाइल में 5 एडमिट कार्ड मिले – Hindi News | UP police constable recruitment exam UP STF caught woman constable from Gorakhpur with admit card


सांकेतिक तस्वीर.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा से पहले एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. गोरखपुर निवासी महिला कांस्टेबल को एसटीएफ ने पकड़ा है. उसके मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड मिले हैं. महिला कांस्टेबल के साथ ही एसटीएफ ने 3 अन्य को भी हिरासत में लिया है.
एसटीएफ ने जिस महिला कांस्टेबल को पकड़ा है, वो गोरखपुर के बांसगांव की रहने वाली है. उसे एसटीएफ ने घर से उठाया है. वर्तमान में वो श्रावस्ती में तैनात है. उसके अलावा एसटीएफ ने जिन 3 लोगों को हिरासत में लिया है वो तीनों लड़के हैं.
सभी से पूछताछ कर रही है एसटीएफ
इसमें एक लड़का दिल्ली का रहने वाला है. दूसरा ड्राइवर और तीसरा निजी सुरक्षाकर्मी है. दिल्ली निवासी युवक अभ्यर्थियों से पैसे लेने गोरखपुर आया था. फिलहाल एसटीएफ इन सभी से पूछताछ कर रही है.
किन तारीखों में होनी है परीक्षा?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 अगस्त से लिखित परीक्षा शुरू होगी. जो कि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है. इस परीक्षा में48 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल होंगे.
60 हजार 244 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए राज्य में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हर दिन दो पालियों में एग्जाम होगा. हर शिफ्ट में परीक्षा में 5 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल होंगे.
ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर एसटीएफ करेगी कार्रवाई
परीक्षा से पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें कहा है किठगों की ओर से पैसे लेकर पेपर उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है. पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है. ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर एसटीएफ के जरिए कार्रवाई की जाएगी.
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है। बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 20, 2024