उत्तर प्रदेशभारत

‘साथ घूमो, बाइक से आओ जाओ…’ वन स्टॉप सेंटर की लड़कियों ने रोते रोते DM से बताई अधिकारी की करतूत | amethi child protection officer molested one stop center girls complaint to dm stwas

'साथ घूमो, बाइक से आओ-जाओ...' वन स्टॉप सेंटर की लड़कियों ने रोते-रोते DM से बताई अधिकारी की करतूत

कॉन्सेप्ट इमेज.

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में यूपी दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां पर स्टाल लगाए वन स्टॉप सेंटर में काम करने वाली लड़कियों ने बिलख-बिलखकर रोते हुए जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने अपने ही अधिकारी पर छेड़खानी और बाहर साथ घूमने न जाने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया. वही सेंटर पर काम करने वाली युवतियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ मीडिया के कैमरे के सामने आकर न्याय की गुहार लगाई.

मामला गौरीगंज के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का है, जहां बुधवार को यूपी दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सभी विभाग के लोग स्टाल लगाए हुए थे, तभी जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने ही वन स्टॉप सेंटर का स्टाल लगाए दो युवतियां रोने लगीं. दोनों ने बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव पर मानसिक प्रताड़ना और दो साल से छेड़खानी करने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारी सेंटर पर आकर परेशान करते हैं, गाड़ी पर बैठकर आने-जाने के साथ ही बाहर घूमने का दबाव बनाते हैं. ऐसा न करने पर नौकरी से निकलने की धमकी भी देते हैं.

दबंग अधिकारी सालों से कर रहा शोषण

वहीं दो साल से लगातार शोषित हो रहीं वन स्टॉप सेंटर में काम करने वाली युवतियों ने कई बार विभाग के बड़े अधिकारी से शिकायत भी की, लेकिन आज तक इस दबंग अधिकारी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. लगातार परेशान हो रहीं युवतियों के सब्र का बांध आज टूट गया. जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष के सामने ही दोनों ने रोते हुए अपने साथ हो रही आपबीती को सुनाया.

जो बनाकर रखेगा, उसे मिलेगी ड्यूटी

वन स्टॉप सेंटर में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत एक युवती ने बताया कि सेंटर पर बाल संरक्षण अधिकारी निरीक्षण करने के साथ ही हम लोगों को परेशान करते हैं. इसकी शिकायत एक बड़े अधिकारी से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव जबरजस्ती बाइक पर बैठकर आने-जाने के लिए कहते हैं. कहते हैं कि जो हमसे बनाकर नहीं रखेगा, वो ड्यूटी नहीं कर पाएगा.

अधिकारी ने शिकायत की बात नकारी

यही नहीं बाल संरक्षण अधिकारी अजय यादव साथ घूमने के लिए भी मजबूर करते हैं. वहीं मामले को लेकर नरेंद्र पांडे प्रभारी डीपीओ अधिकारी ने बताया कि इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. अगर ऐसा मामला सामने आता है तो टीम बनाकर जांच करने के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button