ससुरालवालों के साथ भाई राहुल की यात्रा में पहुंचीं प्रियंका, बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात | Priyanka Gandhi message as she joins Rahul yatra from Moradabad Says Sasuralwalon…


भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपने भाई राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुईं. इस दौरान प्रियंका ने कहा, ससुरालवालों…यहां आकर बहुत खुशी हुई है और आज इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेते हुए मुझे बहुत बहुत खुशी हो रही है क्योंकि इस यात्रा में मैं पहली बार अपने ससुरालवाओं के साथ आई हूं.
इस दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आपको याद होगा कि दो साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मैं यहां थी. फिर भी आपने बीजेपी की सरकार चुनी. योगी आदित्यनाथ को अपना मुख्यमंत्री बनाया. तब और अब के बीच क्या बदलाव आया? आप अपने अनुभव से सीखिए कि पिछले 10 साल में आपको क्या मिला है?
ये भी पढ़ें
अपने ससुराल, मुरादाबाद, में @priyankagandhi जी :
ससुरालवालों यहाँ आ के में बहुत ख़ुशी हुई है
और आज इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेते हुए मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई है ख़ास तौर से की इस यात्रा में मैं पहली बार अपने ससुरालवाओं के साथ आई हूँ pic.twitter.com/5Ubu7DB78B
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) February 24, 2024
योगी-मोदी सरकार पर बोला हमला
प्रियंका ने कहा कि अपनी परिस्थितियों को देखें और सोचें कि आखिर मोदी सरकार से आपको क्या मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बदलाव तभी आएगा जब आप अपनी परिस्थितियों को देखकर अपना वोट देंगे. वहीं, पेपर लीक मुद्दे पर उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पेपर लीक को रोकने के लिए हमने घोषणा पत्र में जॉब कैलेंडर और एक कमीशन बनाने की योजना बनाई थी, जिसमें परीक्षाओं और नियुक्तियों की तारीखें पहले से तय रहतीं, ताकि गड़बड़ियों को रोका जा सके.
सिर्फ निर्दोषों के घर पर बुल्डोजर चल रहा
प्रियंका ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है. किसान कल भी प्रदर्शन कर रहे थे. किसान आज भी प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. उत्तर प्रदेश में किसानों को अपनी जीप के नीचे रौंदने वालों, महिलाओं पर अत्याचार करने वालों और पेपर लीक करने वालों के घर पर बुल्डोजर नहीं चला. इस सरकार में दोषियों पर नहीं, सिर्फ निर्दोषों के घर पर बुल्डोजर चल रहा है.
बता दें कि प्रियंका राहुल गांधी के साथ मुरादाबाद से अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए रविवार को फतेहपुर सीकरी पहुंचने पर साथ रहेंगी. रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी राहुल की इस यात्रा में शामिल होंगे. बता दें कि सपा के साथ सीट बंटवारे में प्रियंका का अहम योगदान है. बता दें कि कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.