उत्तर प्रदेशभारत

सरसों के तेल की लूट, तालाब में 18000 लीटर ऑयल; लूटने के लिए डिब्बा-बाल्टी और ड्रम लेकर पहुंचे लोग

सरसों के तेल की लूट, तालाब में 18000 लीटर ऑयल; लूटने के लिए डिब्बा-बाल्टी और ड्रम लेकर पहुंचे लोग

तालाब में भरा सरसों का तेल

घर में सब्जी बनाने से लेकर कई अन्य कामों में सरसों का तेल इस्तेमाल होता है. मौजूदा समय में सरसों का तेल करीब 150 से लेकर 200 प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन जब यहीं तेल फ्री में मिले तो लूट मचान संभव है. जी हां ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में देखने को मिला है. यहां वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर अचानक तेल से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया, जिससे लोगों में तेल को लूटने के लिए होड़ मच गई.

बीती रात गाजीपुर के वाराणसी से गोरखपुर जाने वाले हाईवे पर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर जा रहा था. इस दौरान वह रात 2 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास पलट गया. इस दौरान टैंकर के पलटते ही उसका ढक्कन खुल गया और पूरा तेल सड़क किनारे बने एक तालाब में भर गया, जो काफी पुराना बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस तालाब में आसपास के गांव के लोग मरे हुए जानवर फेंका करते हैं.

तालाब में भरा तेल

बहते हुए तेल उसी तालाब में पहुंच गया. मामले की जानकारी होते ही लोग फूले नहीं समाए. वह तेल लेने के लिए अपने-अपने घरों से बाल्टी डब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लगे. धीरे-धीरे यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते तेल लेने वाले लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई. इस बात की जानकारी स्थानीय थाने को भी नहीं हुई जब तक थाने की पुलिस को इसकी जानकारी हुई बहुत सारे लोग तेल लेकर अपने घर जा चुके थे.

ये भी पढ़ें

बर्तनों में भरकर ले गए तेल

काफी देर बाद कुछ पुलिस के कांस्टेबल और दरोगा ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया. बता दे की पलटे हुए टैंकर का सरसों तेल तालाब में भर गया था और वह ऊपर तैर रहा था. शायद यही कारण है कि लोग सरसों का तेल तालाब में चले जाने के बाद भी उसे अपने-अपने तरीके से निकाल कर डिब्बा-बाल्टी और ड्रम में इकट्ठा कर रहे थे. इस तेल की लूट में बूढ़े-बच्चे और नौजवान के साथ ही साथ घर की नौजवान युवतियां भी शामिल रही.

18000 लीटर तेल बहा

पलटे हुए तेल के टैंकर में कुल 6 चैंबर थे, जिसमें तेल भरा हुआ था. इसके बारे में एक तेल के व्यापारी ने बताया कि संभवत; पूरे टैंकर में 18000 लीटर तेल रहा होगा, जो पूरी तरह से तालाब में चला गया और ग्रामीणों ने इसकी जमकर लूट की.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button