उत्तर प्रदेशभारत

सनकी आशिक! लड़की से रेप की कोशिश, इनकार पर मारी गोली; खून बहता देखा अस्पताल लेकर पहुंचा | man tried to rape and shot her 17 year coaching student coming home-stwr

सनकी आशिक! लड़की से रेप की कोशिश, इनकार पर मारी गोली; खून बहता देखा अस्पताल लेकर पहुंचा

एकतरफा प्यार की सनक में छात्रा को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मनचलों ने 17 साल की छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की. छात्रा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने छात्रा के पेट में गोली मार दी. घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

छात्रा के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सन्तकबीरनगर जिला के धनघटा चौराहा के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है. वह रोज की तरह उस दिन भी कोचिंग पढ़ने के लिए गई. महुली के खजुरिया का रहने वाला राहुल यादव उससे एक तरफा प्रेम करता था. उसने कई बार छात्रा के साथ अप्रत्यक्ष तौर पर छेड़खानी करने की कोशिश की. छात्रा हमेशा उसका विरोध करती थी, लेकिन वह उसकी एक भी नहीं मानता था. घटना के दिन भी वह धनघटा चौराहे पर अपनी चार पहिया गाड़ी लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचा था.

सुनसान इलाके में की रेप की कोशिश

छात्रा हर दिन की तरह कोचिंग क्लासेस के लिए गई, जब कोचिंग से निकली तो उसे जबरदस्ती अपनी कर में बैठा लिया और बिरहड़घाट की ओर लेकर चला गया. वहां सुनसान इलाके में उसने छात्रा के साथ रेप करने की कोशिश की, लेकिन छात्रा के विरोध के चलते असफल होने पर उसके पेट के दाहिने हिस्से में उसे गोली मार दी. इसके बाद जब आरोपी ने पेट से खून को बहते देखा तो छात्रा को अपनी कार से ही गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया. परिवार वालों ने बताया कि इस दौरान हम लोग भी खोजते हुए जब आरोपी के गांव खजुरिया पहुंचे और वहां से नंबर लेकर राहुल को मिलाया तो उसने बताया कि आपकी बेटी को गोली लगी है.

ये भी पढ़ें

ऐसे में घरवालों ने तत्काल धनघटा पुलिस को इसकी सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी राहुल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कुछ आरोपी पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. आरोपी राहुल को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि उसके दोस्त भागने में कामयाब हो गए. छात्रा की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में को धनघटा सीओ केशवनाथ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी वह पुलिस की हिरासत में है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button