‘सड़क तभी बनेगी, जब मिलेगा हिस्सा’… राजभर के विधायक पर कमीशन मांगने का आरोप | ghazipur om prakash rajbhar mla bedi ram accused of demanding commission in road construction stwas


सुभासपा विधायक बेदी राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों पर दी सफाई.
ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम पर सड़क निर्माण में कमीशन मांगने का आरोप लगा है. कमीशन न देने पर विधायक प्रतिनिधि के द्वारा सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को मारने-पीटने और गाली-गलौज करने का भी आरोप ठेकेदार ने लगाया है. ठेकेदार ने गाजीपुर डीएम और एसपी को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि ठेकेदार के आरोपों पर विधायक बेदी राम ने कहा कि उन्होंने किसी तरह का कमीशन नहीं मांगा है.
बता दें कि पीडब्ल्यूडी के वन ग्रेड के ठेकेदार युधिष्ठिर राय ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को एक शिकायत पत्र गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से विधायक बेदी राम के खिलाफ सौंपा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके द्वारा जखनिया से हथियाराम मठ तक की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक और उनके प्रतिनिधि के द्वारा लगातार कमीशन के लिए दबाव बनाया गया. कमीशन न देने पर विधायक प्रतिनिध द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.
कई सड़कों के निर्माण में विधायक ने लिया कमीशन- ठेकेदार
ठेकेदार ने बताया कि विधायक बेदी राम के द्वारा पूर्व में भी कई सड़कों के निर्माण में कमीशन लिया गया है, जो करीब 10 लाख के आसपास है. जब कई सड़कों पर उन्होंने कमीशन देने से इनकार कर दिया, तब विधायक द्वारा रात में सड़क पर डीजल गिरवाया गया, जिससे सड़क खराब हो जाए और उनकी बदनामी हो. ठेकेदार के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद विधायक बेदी राम ने आनन-फानन में एक प्रेस वार्ता कर इस प्रकरण पर अपनी बात रखी.
विधायक ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई
विधायक बेदी राम ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा घटिया सड़क का निर्माण कराए जाने की जानकारी उन्हें ग्राम प्रधान के माध्यम से मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजा था. वहीं कमीशन लिए जाने की बात से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि ठेकेदार से एक पैसा न ही मैं और न ही मेरे प्रतिनिधि ने लिया है. हम अपने इलाके में बेहतर काम करना चाहते हैं, इसलिए ठेकेदार हमारे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि अरविंद राम के फोन पर ₹2500 के भुगतान का एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि टीवी9 भारतवर्ष नहीं करता है.