उत्तर प्रदेशभारत

संभल में मुजफ्फरनगर जैसा थप्पड़ कांड, टीचर ने छात्र को साथी से पिटवाया; हुई अरेस्ट | up muzaffarnagar like incident in sambhal teacher got child beaten by his friend stwas

संभल में मुजफ्फरनगर जैसा थप्पड़ कांड, टीचर ने छात्र को साथी से पिटवाया; हुई अरेस्ट

संभल के सेंट एंथोनी एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल का मामला.Image Credit source: TV9

मुजफ्फरनगर जैसा थप्पड़ कांड का मामला अब संभल जिले में भी आया है. स्कूल में एक शिक्षिका ने समुदाय विशेष के एक बच्चे से उसके साथी को चांटे लगवाए. शिक्षिका इस बात से नाराज थी कि बच्चे ने उसके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए. घर पहुंचकर बच्चे ने शिक्षिका की करतूत की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की. मामला एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के पास पहुंचा तो उन्होंने शिक्षिका की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि मामला असमोली थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के सेंट एंथोनी एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 5वीं के छात्र की उसके साथी छात्र से पिटाई करवाई गई. आरोप है कि छात्र का होमवर्क पूरा नहीं था. इसको लेकर जब शिक्षिका ने उससे सवाल-जवाब किया तो छात्र ने कुछ नहीं कहा. इससे नाराज होकर छात्र को सहपाठी को बुलाया और गाल पर तीन चांटे लगवाए. छात्र ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने पिता को दी.

बच्चे के पिता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

पिता बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से शिकायत की. इसके बाद वह असमोली थाने पहुंच गए और शिक्षिका के खिलाफ लिखित शिकायत की. उन्होंने थाने में दी तहरीर में बताया कि भरी क्लास में उनके बच्चे की पिटाई करवाई गई. अन्य बच्चों के सामने उसे चांटा मरवाया गया. इसकी पूरी जिम्मेदारी क्लासरूम में मौजूद शिक्षिका की है. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

शिक्षका के खिलाफ FIR, हुई गिरफ्तार

तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी ने एसपी कुलदीप सिंह गुनावत को मामले से अवगत कराया. एसपी के निर्देश पर पहले तो शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. फिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर दिया. वहीं सेंट एंथोनी एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सेमिना गैलेक्सी मॉल ने शिक्षिका पर एक्शन लिया और उसे स्कूल से निलंबित कर दिया.

ASP ने दी घटना की जानकारी

एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षिका पर कार्रवाई की गई है. बच्चे के पिता ने गंभीर आरोप लगाए थे. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत का निर्देश मिलते ही तत्काल शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया. स्कूल से भी उसे निलंबित कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हैवानियत! पत्नी को सिगरेट से जलाया, पेट में लात मारी; गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button