उत्तर प्रदेशभारत

संभल के दंगे की जांच नहीं, शासन से मांगी रिपोर्ट तैयार की जा रही है: एसपी

संभल के दंगे की जांच नहीं, शासन से मांगी रिपोर्ट तैयार की जा रही है: एसपी

संभल 1978 हुए दंगों की जांच के आदेश

भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने शीतकालीन सत्र के दौरान संभल में हुए 1978 के दंगे की जांच करने की मांग की थी. विधान परिषद में उठे सवाल पर गृह विभाग ने एसपी को पत्र भेजकर दंगे की वास्तविक जानकारी मांगी थी. संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने डीएम को एक पत्र लिखते हुए कहा की संभल में 1978 में हुई हिंसा की जांच के लिए पुलिस विभाग से अपर पुलिस अधीक्षक को जांच कमेटी के लिए नामित किया जाता है. साथ ही डीएम से कहा था कि आप अपने स्तर से एक प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति करें. एएसपी के साथ एडीएम पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तैयार करके गृह विभाग को भेजी जाएगी.

लेकिन 1978 दंगे की जांच की खबर आने के बाद संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने कहा, दंगों की जांच नहीं होगी. जांच की खबरों को लेकर एसपी ने भ्रामक बताते हुए कहा कि 1978 में जो दंगे हुए थे उसकी जांच दोबारा की जांच की जा रही है. यह सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वायरल करने वाले पर कार्यवाई करने की बात कही है.

एसपी ने कहा, एमएलसी श्रीशचंद्र शर्मा के पत्र पर शासन से आख्या रिपोर्ट मांगी है. आख्या के लिए अधिकारियों को लगाया गया है जो कि वह पूरी तरह से डाटा तैयार कर रहे हैं. रिपोर्ट तैयार होने के बाद पत्र के आधार पर शासन को वह डाटा भेजा जाएगा, लेकिन उससे पहले ही जांच की बात सामने आते ही सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया. उसके बाद एसपी संभल में यह कहते हुए मुकर गए कि संभल हिंसा की जांच नहीं होगी जो पत्र वायरल हो रहा है वह गलत है.

ये भी पढ़ें

शासन से जो पत्र आया है वह आख्या मांगी गई है. अधिकारियों की कमेटी बनाकर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है जो शासन को भेजी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभल 1978 दंगे के रिपोर्ट मिलने के बाद योगी सरकार जांच का निर्यण ले सकती है.

सरकार पर उठे सवाल

जांच की खबर आते ही सरकार की मंशा पर सवाल उठने लगे. सपा और कांग्रेस ने इसको राजनीतिक लाभ उठाने वाला कदम बताया.

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि बहुत स्पष्ट है, BJP सरकार सांप्रदायिकता के जहर को फैला कर वोटों की फसल काटना चाहती है, 1978 के बाद 4 के मुख्यमंत्री BJP के रहे हैं. अब तक इन्होंने दंगे के बात नहीं की. अभी इस वक्त क्यों कर रहे हैं, क्योंकि भारतीय जनता के पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है.

कहां से शुरू हुई इस पर राजनीति

संभल में कब-कब दंगे हुए. इस पर सीएम योगी विधानसभा में बताया था. उन्होंने कहा था कि1947 से संभल में दंगा शुरू किया गया था. 1947 में 1 मौत, 1948 ने 6 लोगों की मौत , 1958 और 1962 में दंगे हुए. 1976 में 5 लोगों को दंगों में जान गंवानी पड़ी. 1978 में तो 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप जलाया गया और हत्या की गई. आप इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे. 1980 और 1982 में दंगे हुए. 1986 के दंगे में 4 लोग मारे गए. 1990,92 मे फिर दंगे हुए. 1996 में 2 मौत हुई. यह लगातार सिलसिला चलता रहा है. संभल में 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की मौत हुई है और इनके लिए किसी से संवेदना के दो शब्द तक नहीं कहे .



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button