उत्तर प्रदेशभारत

संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का महाप्रयाण, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि | pm narendra modi expressed grief over death of swami Shri Shivshankar Chaitanya Bharti varanasi

संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती का महाप्रयाण, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी (वाराणसी) के संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने लिखा है कि भगवान विश्वनाथ के परम भक्त संत श्रीशिवशंकर चैतन्य भारती जी के महाप्रयाण का दुःखद समाचार काशी से मिला.

पीएम ने आगे लिखा कि संत श्री शिवशंकर मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ की सेवा में अनवरत उपस्थित होते थे. उनका प्रयाण काशी की संत परंपरा के लिए एक बड़ी क्षति है. संत भारती महाराज के शिव स्वरूप में विलीन होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संत श्री शिवशंकर चैतन्य भारती के निधन पर शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया. सीएम ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि संत भारती जी का महाप्रयाण संत समाज और आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि वह दिव्यात्मा को अपने धाम में स्थान दें. जानकारी के मुताबिक श्री काशी विश्वनाथ के परम भक्त, स्वामी श्री शिवशंकर चैतन्य भारती जी महाराज को उनके अनुयायी बाबा विश्वनाथ का स्वरुप मानते हैं.

Cm Yogi Tweet



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button