उत्तर प्रदेशभारत

शाबाश पुलिस… ढाई मिनट में पहुंची, दीवार तोड़कर बुजुर्ग की बचाई जान, वायरल हो रहा वीडियो

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के गुजैनी थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई, जहां पुलिस ने मौके पहुंच कर एक बुजुर्ग की जान भी बचा ली. यह बुजुर्ग फांसी लगाकर सुसाइड कर रहा था लेकिन पुलिस ने सही समय पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा और जान बचा ली. दरअसल, बुजुर्ग शराब पीने का आदी है और अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा करता था. घटना के दिन भी यही हुआ लेकिन उसकी पत्नी को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर सुसाइड करने वाले शख्स की जान बचा ली.

कानपुर के गुजैनी क्षेत्र निवासी सुशीला देवी ने डॉयल 112 पर फोन करके बताया कि उनके पति यशपाल कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे है. महिला ने यह भी बताया कि उन्होंने कमरा अंदर से बंद कर लिया है और लाख कोशिशों के बाद भी नहीं खोल रहे. यह सूचना मिलते ही घटनास्थल के सबसे पास मौजूद पीआरवी 710 को सुशीला देवी के घर की तरफ तुरंत रवाना कर दिया गया.

पुलिसकर्मियों ने बचाई बुजुर्ग की जान

सूचना पर थाना गुजैनी से उपनिरीक्षक सैय्यद जुबैर, उपनिरीक्षक मोहित सिंह अपने हमराही के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. वहां पहुंच कर उन्होंने देखा कि यशपाल ने कमरा अंदर से बंद किया हुआ है. पुलिसकर्मियों ने तुरंत लोहे की रॉड मंगवाई और उससे दीवार तोड़ना शुरू कर दिया. थोड़ा सी जगह मिलने पर पुलिसकर्मियों ने हाथ डाल कर दरवाजे की कुंडी खोली और अंदर दाखिल हुए. अंदर जाते ही उन्होंने देखा कि यशपाल फंदे के सहारे लटक रहा था. पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसको नीचे उतारा और प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए. इस तरह पुलिस की त्वरित कार्यवाही से यशपाल की जान बच गई. पुलिस की इस कार्रवाई की पूरे शहर में जमकर प्रशंसा हो रही है.

पत्नी से आए दिन करता था झगड़ा

जानकारी के मुताबिक यशपाल प्लंबर का काम करता है और शराब पीने का आदी है. इसी वजह से पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था. शनिवार को भी दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और यशपाल ने गुस्से में पत्नी को घर के बाहर कर दिया. उसके बाद वो पत्नी की साड़ी लेकर आत्महत्या करने के लिए फंदे पर लटक गया. पत्नी को शक हुआ तो उसने तुरंत पुलिस को फोन किया. फिलहाल डॉक्टर यशपाल का इलाज कर रहे है और उसकी हालत में सुधार है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button