शादी जावेद ने की, दुल्हन से बोला- रहो मेरे पिता के साथ, विरोध किया तो खाना-पीना किया बंद


दहेज उत्पीड़न के खिलाफ महिला ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया मुकदमा (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से महिला उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि उसका निकाह करीब 7 महीने पहले ठिरिया निजावत खां के रहने वाले जावेद से हुआ था. लेकिन निकाह के तुरंत बाद ही जावेद ने उसे बताया कि वह उसे अपने लिए नहीं. बल्कि अपने पिता इसरार खां के लिए शादी करके लाया है.
जावेद ने कहा कि अब उसे उसके पिता की पत्नी बनकर रहना होगा. महिला ने जब इस घिनौनी मांग का विरोध किया तो उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. जावेद ने उसे कमरे में बंद कर दिया, खाना-पीना बंद कर दिया और लगातार मारपीट करता रहा. महिला ने जब यह बात अपने जेठ गुड्डू, उवैश और जुनैद को बताई, तो उन्होंने भी जावेद का समर्थन करते हुए कहा कि जो जावेद कहता है. तुम्हें वही करना होगा.
दहेज के लिए बनाया था दबाव
इस दौरान सिर्फ यहीं नहीं, महिला पर दहेज का भी दबाव बनाया गया. उससे कहा गया कि वह अपने पिता से 2 लाख रुपये लाए ताकि जावेद कारोबार शुरू कर सके, लेकिन महिला ने जब बताया कि उसके पिता गरीब है और इतने पैसे नहीं दे सकता, तो उसका शोषण और बढ़ा दिया गया. सभी अत्याचारों के बाद जावेद ने महिला को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने पहले कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें
कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई ससुराल वालों पर FIR
इसके बाद महिला ने पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई. हालांकि, महिला का आरोप है कि इन सबके बाद बावजूद उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिली.आखिरकार में महिला ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट के आदेश पर कैंट थाना पुलिस ने पति जावेद, ससुर इसरार खां, जेठ गुड्डू, उवैश और जुनैद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही. वहीं, सभी आरोपी घर से फरार है.