विश्व

वेस्ट बैंक अस्पताल में इजरायली सैनिकों ने 3 लोगों को उतारा मौत के घाट, कहा- आतंकवादी हमले की बना रहे थे योजना

Israeli Commando In Gaza: गाजा में चल रहे इजराइल हमास युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम में इजरायल के सैनिकों ने वेस्ट बैंक अस्पताल में तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इजरायली सैनिकों का कहना है कि ये लोग आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे. 

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली कमांडो ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन के इब्न सिना अस्पताल में तीन लोगों को यह कहते हुए मार गिराया कि वे “आतंकवादी” हमले करने की योजना बना रहे थे. ये कमांडो मेडिकल स्टाफ और नागरिकों के वेश में अस्पताल में घुसे थे.

पुलिस और सेना का कहना है कि इनमें से दो लोग हालिया हिंसा की घटनाओं में शामिल थे. वहीं, मामले पर हमास का कहना है कि अस्पताल में हत्याएं गाजा से जेनिन तक हमारे लोगों के खिलाफ कब्जे के चल रहे अपराधों की निरंतरता है.

सामने आया सीसीटीवी फुटेज

ऑनलाइन प्रसारित सीसीटीवी में लगभग एक दर्जन गुप्त सैनिक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें तीन महिलाओं के कपड़े पहने हुए हैं और दो मेडिकल स्टाफ के रूप में कपड़े पहने हुए हैं और ये लोग जेनिन में इब्न सिना अस्पताल के गलियारे से राइफलों के साथ गुजर रहे हैं. हालांकि इस फुटेज की पुष्टि होनी अभी बाकी है. 

इजरायल की सीमा पुलिस ने कहा कि फोर्स की अंडरकवर यूनिट के एक ऑपरेशन में तीन फिलिस्तीनी बंदूकधारी मारे गए. सेना ने उनमें से एक की पहचान हमास सदस्य के रूप में की. जिसके बारे में कहा गया, “7 अक्टूबर के नरसंहार से प्रेरित हमले” की योजना बनाई थी. 

हमास ने 7 अक्टूबर में दक्षिणी इजरायल में एक हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास पर हमले शुरू कर दिए. इसके बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई जो अभी भी जारी है. 

ये भी पढ़ें: हमास बच्चों को दे रहा ट्रेनिंग? जानें क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button