खेल

वानखेड़े स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा की होगी एंट्री? सोशल मीडिया पोस्ट से इंटरनेट पर मचाया बवाल

MI vs CSK: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के ब्लॉकबस्टर मुकाबले के शुरू होने से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है. उनका X पर किया गया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिससे लोग उम्मीद करने लगे हैं कि पुजारा 3 साल बाद CSK में वापसी कर सकते हैं. याद दिला दें की पुजारा 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा थे, जो अभी तक एक खिलाड़ी के तौर पर उनके लिए आखिरी आईपीएल सीजन भी रहा.

चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि वो इस सीजन सुपर किंग्स का साथ देने के लिए उत्साहित हैं. उनके पोस्ट को लेकर अलग-अलग तरह की बातें बन रही हैं. काफी फैंस का मानना है कि पुजारा डग आउट में CSK को जॉइन कर सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि वो केवल मैच को यादगार और फैंस के लिए अधिक मनोरंजक बनाने के लिए मैदान में मौजूद रह सकते हैं. पुजारा ने आईपीएल में कोई आखिरी मैच साल 2013 में लड़ा था, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 रन बनाए थे.

CSK vs MKI हेड टू हेड

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आज तक 36 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 16 बार CSK और 20 मौकों पर मुंबई इंडियंस विजयी रही है. आईपीएल 2024 की बात करें तो मुंबई इंडियंस को लगातार 3 मैच हारने पड़े थे, लेकिन टीम अभी तक अपने घरेलू मैदान पर हारी नहीं है और इस बार भी MI अपने घरेलू मैदान यानी वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही होगी. दूसरी ओर CSK अभी तक अपने घर से बाहर मैच नहीं जीत पाई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पुजारा की मौजूदगी चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत बदल पाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें:

PHOTOS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले घातक गेंदबाज की लखनऊ में एंट्री, जानें कैसे मंगेतर की मदद से बने क्रिकेटर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button