उत्तर प्रदेशभारत

लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी का अभियान तेज, आकाश आनंद ने किया बड़ा ऐलान | bsp mayawati akash anand big announcement before Lok sabha election release number to join mission

लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी का अभियान तेज, आकाश आनंद ने किया बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी का अभियान तेज

लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी के मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बड़ा ऐलान किया है. आकाश आनंद ने BSP से जुड़ने के लिए एक नंबर जारी किया. आकाश ने कहा है कि ना रुके हैं, ना रुकेंगे…अधिकारों की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे. समाज में बदलाव के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हम फिर से संगठित होंगे.

मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे. अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा. इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िए.’

ये भी पढ़ें

आकाश को BSP के उत्तराधिकारी

बता दें कि जब से मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. तब से वो बीएसपी को एक बार फिर से मजबूत करने में जुट गए हैं. आकाश लगातार सियासी बयान जारी कर रहे हैं. आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश बसपा की राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. वह इस समय पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर हैं.

INDIA गठबंधन पर बोला था हमला

हाल ही में आकाश आनंद ने कांग्रेस समेत पूरे इंडिया गठबंधन पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बहुजन समाजवादी पार्टी नफरत वाली राजनीति से दूर है. आनंद ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल इंडिया गठबंधन की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि दलित समाज की अनदेखी करने का दम आज किसी राजनीतिक दल में नहीं है. मैं ये भी साफ कर दूं कि बीएसपी दलित समाज के हित में और बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने के लिए, देश के लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नहीं बनने देगी. देश की जनता ने कांग्रेस और भाजपा के वास्तविक चरित्र को देखा है.

2019 में बनाए गए BSP के राष्ट्रीय समन्वयक

आकाश को 2019 में बीएसपी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया था जब मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में फेरबदल किए थे. हाल के वर्षों में आकाश ने पार्टी के भीतर अपनी गतिविधियां बढ़ाई हैं और चुनावों में प्रमुख भूमिका निभाई है. वह राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे चुनावी राज्यों में पार्टी की कमान संभाल रहे थे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button