‘लिफ्ट में कुत्ता नहीं जाएगा…’ महिला से भिड़े रिटायर्ड IAS, जड़ दिया थप्पड़ Video | retired ias rp gupta slaps woman over dispute for taking dog in lift PARX Laureate Society noida stwas


लिफ्ट में महिला से रिटायर्ड IAS आर.पी गुप्ता की हुई हाथापाई.
नोएडा में एक बार फिर सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर.पी गुप्ता पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आर.पी गुप्ता ने महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने से रोका था. जब महिला लिफ्ट से बाहर नहीं निकली तो आर.पी गुप्ता आग-बबूला हो गए और महिला को थप्पड़ जड़ दिया. इसका घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
बता दें कि मामला नोएडा के PARX Laureate सोसाइटी सेक्टर-108 का है. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर.पी गुप्ता लिफ्ट में महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आर.पी गुप्ता सोसाइटी की लिफ्ट से जा रहे थे. तभी एक महिला भी लिफ्ट में प्रवेश की. महिला के साथ में उसका पेट (कुत्ता) था. यह देख आर.पी गुप्ता ने कहा कि आप कुत्ता लेकर लिफ्ट में नहीं जा सकती हैं.
महिला को थप्पड़ मारते दिखे रिटायर्ड IAS
रिटायर्ड आईएएस आर.पी गुप्ता की यह बात सुन महिला ने विरोध जताया और कहा कि वह लिफ्ट से ही अपने कुत्ते को लेकर जाएगी. देखते ही देखते दोनों में बात बढ़ती चली गई. इस दौरान आर.पी गुप्ता ने वीडियो बनाने के लिए अपना फोन निकाला तो महिला ने उनका फोन हाथ से खींच लिया. महिला की इस हरकत से आर.पी गुप्ता इतना नाराज हुए कि थप्पड़ मार दिया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आर.पी गुप्ता महिला को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
घटना की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सेक्टर-39 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि सोसाइटी में हंगामे की सूचना किसी व्यक्ति ने हमें फोन पर दी थी. सूचना मिलने पर हम लोग यहां आए और घटना की जानकारी ली. सोसाइटी की लिफ्ट में लगे कैमरे की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच-पड़ताल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.