लखनऊ: LDA के एक्शन से भू-माफियाओं में हड़कंप, अब सुशांत गोल्फ सिटी में चला बुलडोजर; सस्पेंड बाबू 2 साल बाद गिरफ्तार


एलडीए ने सुशांत गोल्फ सिटी में चलाया बुलडोजर.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीते शनिवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान लगभग 2.5 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि अरुण रावत और अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के ग्राम-सोनई कजेहरा में भूमि खसरा संख्या-49, 50 और 53 पर लगभग 2.5 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य कराते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी.
अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्रवाई
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही उक्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे, जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया गया.
LDA का बाबू 2 साल बाद गिरफ्तार
वहीं लखनऊ में एलडीए के सस्पेंड बाबू अजय प्रताप वर्मा को दो साल बाद गिरफ्तार किया गया है. अजय प्रताप वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज तैयार करके एलडीए की जमीन बेच दी थी. 2022 में गोमती नगर थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें अजय और उनके चार साथियों को आरोपी बनाया गया था. स्वाट टीम और गोमती नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. सस्पेंड बाबू अजय प्रताप वर्मा पर जालसाजी के छह मामले दर्ज हैं.
LDA का एक्शन लगातार जारी
बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) इस समय एक्शन में है. आए दिन अवैध निर्माणों को गिराया जा रहा है. जहां-जहां एलडीए की जमीनों पर लोगों ने कब्जा किया है या फिर अवैध निर्माण कराया है, वहां पर लगातार बुलडोजर चल रहा है. एक तरफ जहां लोगों ने एलडीए की इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर की है तो वहीं भू-माफियाओं पर हड़कंप मचा हुआ है.