उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ: शरीर पर जख्म, बहता खून… गोमती एन्क्लेव की छत पर मिला गार्ड का शव | UP Lucknow Gomti Enclave Hazratganj security guard dead body found stwn

लखनऊ: शरीर पर जख्म, बहता खून... गोमती एन्क्लेव की छत पर मिला गार्ड का शव

गोमती एन्क्लेव की छत पर मिला शव

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती एन्क्लेव की छत पर 28 साल के शख्स का शव मिला है. शव मिलने की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स का शव मिला है वह गोमती एन्क्लेव में ही सुरक्षा कर्मचारी था. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सुरक्षा कर्मचारी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.

यह पूरी घटना शहर के हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर स्थित प्रेमनगर के गोमती एन्क्लेव की बताई जा रही है. यहां पर अमित पांडे नाम का युवक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था. लंबे वक्त से अमित इसी सोसायटी में तैनात था. शुक्रवार की रात को जब अमित ड्यूटी पर नही पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. जब काफी देर तक अमित नहीं मिला तो परिजनों ने उसे बिल्डिंग की छत पर भी तलास किया.

बिल्डिंग की छत पर जब लोग पहुंचे तो उन्होंने देखा अमित का शव वहां पर पड़ा हुआ था. उन्होंने तुरंत अमित के शव को उठाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस सोसायटी वालों से पूछताछ कर रही है. वहीं परिजनों ने अमित की हत्या का शक जाहिर किया है. उन्होंने पुलिस को दिए बयानों पर कहा है कि किसी ने अमित ही हत्या करके शव को छत पर फेंका है.

हजरतगंज पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू की है. पुलिस ने बताया कि अमित के शरीर पर कई चोट के निशान हैं. आशंका है कि हत्या करके उसके शव को छत पर ठिकाने लगाया गया है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है साथ ही बिल्डिंग में अमित के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button