उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ यूनिवर्सिटी में खूब चले लात घूंसे, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट | Lucknow University Fighting among students Violence in Lu waving of pistols

लखनऊ यूनिवर्सिटी में खूब चले लात-घूंसे, दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस

लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को जमकर लात घूंसे चले, हथियार लहराए गए, मौके पर पुलिस भी थी, लेकिन काफी देर तक छात्रों के दो गुट बवाल काटते रहे. इतने में वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. इस वारदात में शामिल कुछ छात्रों को तो पुलिस ने हॉस्टल भेजा है, वहीं कुछ को हिरासत में लेकर थाने लायी है. हसनगंज थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के सामने चाय की दुकान के बाहर का है. बता दें कि इन दिनों लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कम, लड़ाई ज़्यादा हो रही है. शुक्रवार को ही छात्रों का एक गुट यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के सामने चाय की थड़ी पर चाय पीने आया था. इतने में वहां एक और गुट पहुंच गया और देखते ही देखते दोनों गुटों में लात घूंसे चलने लगे. देखते ही देखते दोनों गुटों ने अवैध हथियार लहराते हुए एक दूसरे पर हमले शुरू कर दिए. इस दौरान किसी का सिर फटा तो किसी के हाथ पैरों में गंभीर चोट आई हैं.

ये भी पढ़ें: बारिश से लखनऊ के बिगड़े हालात, सड़क, दुकान और मकानों तक में घुसा पानी

बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन काफी देर तक पुलिस भी तमाशबीन बनी रही. बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया. वहीं कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन भी कर दिया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने मामला शांत कराने के बाद कुछ छात्रों को तो डांट फटकार कर हॉस्टल भेज दिया. वहीं कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें: गड़ढे में धंसी गाड़ी, अखिलेश बोले- ये है गड्ढा मुक्त यूपी का सच

पुलिस अभी इन छात्रों को लेकर थाने पहुंची ही थी कि, यूनिवर्सिटी से सैकड़ों की तादात में छात्र निकाल कर थाने के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हालात कंट्रोल से बाहर होते देख ने पुलिस और पीएसी ने मिलकर हंगामा करने वाले छात्रों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा. उधर, मामला संज्ञान में आने के बाद यूनिवर्सिटी के कुलानुशासक ने वारदात में शामिल अर्थ शास्त्र के छात्र प्रियांशु मिश्रा को निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस से भी आग्रह किया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button