लखनऊ में जोमैटो के डिलिवरी बॉय का नाम पूछा और बरसा दिए थप्पड़, सिगरेट से दागा, मूंह पर फेंकी शराब – Hindi News | Lucknow Police Crime assault on Muslim youth delivery boy by asking his name


सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक फूड डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. इस डिलीवरी बॉय के समुदाय विशेष का होने की वजह से उसके साथ मारपीट की गई. घटना लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में विनीत खंड का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और समुदाय विशेष के प्रति विद्वेष फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात 21 अगस्त की दोपहर का है. जोमेटो के फूड डिलीवरी बॉय मोहम्मद असलम ने पुलिस में तहरीर दी है. बताया कि ऑर्डर के मुताबिक वह गोमतीनगर थाना क्षेत्र के एक मकान में डिलीवरी के लिए गया था. उस घर में 4 लोग थे. इन लोगों ने पहले उससे नाम पूछा और जैसे ही उसने अपना नाम बताया, आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं, आरोपियों ने उसके ऊपर गर्म पानी डालने की भी धमकी देते हुए उसे बंधक बना लिया.
एक आरोपी अरेस्ट
इसके बाद आरोपियों ने उसे कई जगह सिगरेट से दाग दिया. वहीं उसके मुंह पर शराब फेंका. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंचे आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया कि इस तरह की घटना लखनऊ में उसे पहली बार देखने और सुनने को मिली है. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं बाकी तीन आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.