लखनऊ: टीचर ने की बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के पोते को पीटा, दामाद ने दर्ज कराई FIR | Lucknow Teacher beats grandson of BSP leader Satish Chandra Mishra FIR ragisterd


बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल में टीचर द्वारा बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. यह कोई आम बच्चा नहीं बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा का बेटा है. सतीश चंद्र मिश्रा के दामाद ने गौतमपल्ली थाने में महिला टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एडवोकेट परेश मिश्रा के मुताबिक उनके 10 वर्षीय बेटे रेयांश को गुरुवार को पीटी टीचर संगीता सहाय ने स्कूल में बुरी तरह से पीटा है. परेश मिश्रा का 10 वर्षीय बेटा रेयांश लखनऊ के ला मार्टिनियर बॉयज स्कूल में पढ़ता है. जो कि कक्षा 5वीं का छात्र है.
गुरुवार दोपहर 1:15 पर उसके क्लास के बच्चों की जूनियर सेक्शन की पीटी टीचर के रूम में बुलाया गया. इस दौरान टीचर ने रेयांश मिश्रा एवं तीन अन्य बच्चे अविरल, अथर्व एवं असर को अपने कमरे में ही रोक लिया. कमरे के अंदर रेयांश को बिना किसी वजह के टीचर ने छड़ी और थप्पड़ों से जमकर पीटा. साथ ही अन्य बच्चों को भी टीचर ने पीटा है.
पहले प्रधानाचार्य से की शिकायत
बेटे की पिटाई की जानकारी जब परेश मिश्रा को हुई तो उन्होंने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बसपा नेता सतीश मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा लखनऊ कोर्ट में वकील है. जब उनके बच्चे की स्कूल में पिटाई हुई तो वह कोर्ट में थे. फोन में बेटे की पिटाई की जानकारी मिलते ही वह तुंरत ही कोर्ट से स्कूल चले गए. स्कूल में जाकर प्रधानाचार्य से मिले. बेटे की पिटाई की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की. इसके बाद पुलिस में महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया.
टिफिन खाने को लेकर टीचर ने की पिटाई
इसके बाद परेश मिश्रा बेटे को लेकर घर वापस आ गए. टीचर की पिटाई से उनका बेटा काफी डरा हुआ था. घर आते ही बेटा मम्मी और बहन के सामने बुरी तरह रोने लगा. उसने बताया कि टिफिन खाने को लेकर टीचर ने उसकी और अन्य बच्चों की छड़ी और थप्पड़ों से पिटाई की है.
वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्र के पिता की तरफ से टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद अगर टीचर दोषी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर ने पुलिस की वर्दी में बनाई रील, FIR दर्ज होते ही फरार हुआ अब्दुल्ला पठान