लखनऊ: कंधा भिड़ा तो नाराज सिपाही ने युवक को बैरक में किया बंद, पीटा… बाल भी काटे | Lucknow News Constable angry shoulder clash kidnap youth beats him cuts hair stwar


सिपाही पर पिटाई का आरोप (फाइल फोटो)
यूपी में पुलिस वालों की संवेदनहीनता के कई मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब पुलिस अपनी वर्दी का रौब आम लोगों पर दिखाते हैं. कई बार तो पुलिस पर आम लोगों से मारपीट का भी आरोप लगता है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ से सामने आया है जहां एक युवक का कंधा यूपी पुलिस के सिपाही से टकरा गया. आरोप है कि इतनी सी बात पर सिपाही इस कदर नाराज हो गया की उसने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसके बाल भी काट दिए और छत से फेंक देने की धमकी दी.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लखनऊ के चारबाग में रात के समय कैंट इलाके के कसाईबाड़ा के रहने वाले फैज नाम के युवक का एक सिपाही से कंधा भिड़ गया. गलती से कंधा भिड़ जाने के बाद सिपाही नाराज हो गया. फैज रात में खाना खाने के लिए आया था.
युवक के बाल काटने का भी आरोप
आरोप है कि कंधा लड़ जाने पर भड़के दो सिपाही युवक को अगवा कर महानगर स्थित 35वीं वाहिनी PAC की बैरक में ले गए. इसके बाद सिपाहियों ने वहां बंधक बनाकर युवक की पिटाई की. इतना ही नहीं सिपाहियों ने युवक के बाल भी काट दिए और फिर छत से फेंकने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें
दोनों आरोपी सिपाही गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित युवक फैज ने महानगर थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई . महानगर थाने में सिपाही विशाल चौहान और विशांत राणा समेत 10-15 अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. दोनों सिपाही और अज्ञात के खिलाफ घारा, 147, 323, 341,504,506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने बताया कि पहले तो थाने में बहुत मुश्किल से मारपीट करने वाले सिपाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ. एफआईआर में अपहरण की धाराएं भी नहीं लगाई गई.
‘पुलिस कर रही है बचाने की कोशिश’
पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस दोनों सिपाहियों को बचाने की कोशिश कर रही है. इसलिए केस में अपहरण की धारा शामिल नहीं की गई है. दोनों आरोपी पुलिस के जवान मेरठ में तैनात हैं. वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.