उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, साढ़े चार महीने तक होगा ये काम

लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, साढ़े चार महीने तक होगा ये काम

सांकेतिक तस्वीर

यात्रियों की सुरक्षा और हवाई अड्डे की ऑपरेशनल कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काम शुरू होने जा रहा है. इस दौरान 1 मार्च 2025 से रनवे 09/27 के रीकार्पेटिंग का काम किया जाएगा. यह परियोजना भारतीय विमानन उद्योग की बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस काम को 15 जुलाई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि एयरपोर्ट का ऑपरेशन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के पास है.

रनवे रीकार्पेटिंग के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एयरलाइंस अपनी उड़ानें सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 6:00 बजे के बाद संचालित करें. इस समयावधि में हवाई अड्डे द्वारा यात्रियों और एयरलाइनों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी. रीकार्पेटिंग के दौरान हवाई अड्डे की टीम एयरलाइंस और यात्रियों को कम से कम असुविधा का सामना कराने के लिए निरंतर निगरानी रखेगी.

सीसीएसआई एयरपोर्ट के रनवे की रीकार्पेटिंग परियोजना में मौजूदा रनवे की परत को हटाया जाएगा और उस पर नया डामर चढ़ाया जाएगा. यह काम 1.80 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा. इसके अलावा एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) प्रणाली को हेलोजन बल्ब से एलईडी में बदलने की प्रक्रिया भी शामिल है. इससे कम से कम 50% बिजली की बचत होगी.

रनवे रीकार्पेटिंग काम के दौरान हवाई अड्डे के पास एक टैक्सी वे का निर्माण भी किया जाएगा. जिससे विमानों का प्रवेश और निकासी अधिक तेजी से हो सके. इसके अलावा एक नया टैक्सी वे पी9 भी बनाया जाएगा. जो फ्लाइट संचालन को और सुगम बनाएगा.

सीसीएसआई एयरपोर्ट ने इस परियोजना की शुरुआत से पहले एयरलाइंस और नियामक निकायों के साथ समग्र परामर्श किया. इसके साथ ही, इस दौरान हर दिन 132 उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिनमें से कुछ उड़ान कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी एयरलाइंस से यात्रा संबंधी किसी भी अपडेट की जानकारी प्राप्त करें.

सीसीएसआई एयरपोर्ट की इस रीकार्पेटिंग परियोजना से न केवल हवाई अड्डे की सेवाओं में सुधार होगा. बल्कि यह लखनऊ को एक महत्वपूर्ण विमानन केंद्र बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान करेगी और यात्रियों को एक बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करेगी.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button