उत्तर प्रदेशभारत

रिश्तेदारों के सामने बेटी ने मांगे 10 रुपये, गुस्साए पिता ने गला घोंटा, जलाया और फिर फेंक दिया शव | Jaunpur Murder of daughter Dead body burnt accused father arrested

रिश्तेदारों के सामने बेटी ने मांगे 10 रुपये, गुस्साए पिता ने गला घोंटा, जलाया और फिर फेंक दिया शव

पुलिस की हिरासत में आरोपी पिता रिंकू

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने महज 10 रुपये के लिए अपनी ही बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी. यही नहीं, आरोपी पिता ने बेटी के शव को जलाया और अधजली अवस्था में घर से थोड़ी दूर खेत में फेंक आया. यह वारदात बुधवार को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में हुई. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी पिता को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ के नरौली की रहने वाली दस वर्षीय रागिनी सोनकर बुधवार को अपने पिता रिंकू सोनकर के साथ खानपुर स्थित ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में आई थी. यह सभी रिश्तेदारों के सामने रागिनी अपने पिता से 10 रुपये मांगने लगी. चूंकि रिंकू के पास वापस लौटने के लिए किराया भर के ही रुपये बचे थे. इसलिए उसने पहले तो टालने की कोशिश की, लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो गुस्से में आकर आरोपी ने बेटी का हाथ पकड़ा और बगल के छप्पर में ले जाकर पहले तो शाल से उसका गला घोंट कर मार दिया.

ये भी पढ़ें: मामूली विवाद में की थी हत्या, पुलिस ने 5 घंटे में मार गिराया

इसके बाद आरोपी ने उसी शॉल में आग लगाकर शव को जलाने की कोशिश की. शव पूरी तरह जल नहीं पाया तो आरोपी ने अधजले शव को उठाया और करीब 50 मीटर दूर एक खाली प्लाट में फेंक आया. चूंकि उसी दिन शादी थी और सभी लोग व्यस्त थे, इसलिए काफी समय तक किसी का ध्यान इस बच्ची की गुमशुदगी की ओर नहीं गया. मध्य रात्रि के बाद बच्ची की मां ने उसकी तलाश शुरू की.

ये भी पढ़ें: अक्षरा ने गाया जान मारे लहंगा… गणपति उत्सव में जमकर चलीं कुर्सियां

वहीं, अगले दिन गुरुवार को को पास पड़ोस के लोगों ने शव पड़े होने की सूचना दी. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को अरेस्ट किया है. एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वारदात को कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बयां किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

इनपुट: अमित कुमार सिंह, वाराणसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button