उत्तर प्रदेशभारत

रिक्शा से बचने के लिए मारा कट, फिसली बाइक तो दूसरी गाड़ी ने रौंदा; कस्तूरबा गांधी स्कूल की तीन छात्राओं की मौत

रिक्शा से बचने के लिए मारा कट, फिसली बाइक तो दूसरी गाड़ी ने रौंदा; कस्तूरबा गांधी स्कूल की तीन छात्राओं की मौत

हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दर्दनाक हादसे में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की तीन छात्राओं की मौत हो गई. मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं. हादसे में उनका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है. इलाज के लिए उसे आगरा रेफर किया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बाइक के जरिए वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच सड़क पर रिक्शा से बचने के दौरान बाइक फिसल गई. सामने से आता अज्ञात वाहन सभी को रौंदता चला गया. पुलिस ने मृतक छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

घटना जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हाथरस रोड स्थित मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के समीप की है. जानकारी के मुताबिक, बाइक पर चार लोग सवार थे. हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक घायल हो गया. उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई. परिजन बदहवाश हालत में पोस्टमार्टम गृह पहुंचे हैं.

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ती थीं छात्राएं

जानकारी के मुताबिक, आगरा के टेढ़ी बगिया इलाके के गुलाब नगर निवासी 14 साल की नर्गिस, उसकी बहन 12 वर्षीय शहनाज और उनके पड़ोस में रहने वाली 12 साल की पीहू अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र के गांव कजरोट स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ती थीं. शनिवार को स्कूल की होने पर उन्हें लेने के लिए नर्गिस का भाई शहजाद बाइक से आया था. चारों एक ही बाइक से वापस घर के लिए लौट रहे थे. जैसे ही वह कोल्ड स्टोर के निकट पहुंचे, तभी रिक्शा को बचाने के चक्कर में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सभी सड़क पर गिर गए.

अज्ञात वाहन ने छात्राओं को कुचला

इसी बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने तीनों छात्राओं को कुचल दिया. हादसे के बाद वाहन घटनास्थल से फरार हो गया. हादसे में तीनों छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, कोतवाल सत्येंद्र राघव, अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. घायल शहजाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने तीनों मृतक छात्राओं को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा. पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जानकारी जुटा रही है. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दानवीर सिंह ने बताया कि तीनों छात्राएं ब्रोड डेड आई थीं, उन्हें हाथरस भेजा गया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button