उत्तर प्रदेशभारत

राम रहीम को फिर मिली फरलो, 21 दिनों तक बागपत के आश्रम में डालेगा डेरा | Baba Ram Rahim come out haryana jail got 21 days furlough

राम रहीम को फिर मिली फरलो, 21 दिनों तक बागपत के आश्रम में डालेगा डेरा

गुरमीत राम रहीम सिंह (फाइल फोटो)

दुष्कर्म के केस में हरियाणा की जेल में बंद बाबा राम रहीम को एक बार फिर 21 दिनों की फरलो मिली है. जेल से निकल कर बाबा राम रहीम बागपत जिले के बरनावा डेरा आश्रम जाएगा. इन दिनों बाबा राम रहीम हरियाणा की सुनारिया जेल में बंद है. इसी साल जुलाई महीने में बाबा राम रहीम जेल से बाहर आया था. 20 अगस्त को 30 दिनों की पैरोल खत्म होने के बाद उसे जेल ले जाया गया था. रेप का आरोपी राम रहीम अब तक सात बार जेल से बाहर आ चुका है.

साध्वी से दुष्कर्म और पत्रकार की हत्या की सजा का आरोपी बाबा गुरमीत राम रहीम का बागपत के बरनावा में काफी बड़ा डेरा है. जो कि हरियाणा के सिरसा के बाद दूसरे नंबर का बड़ा डेरा आश्रम माना जाता है. जेल जाने के बाद से यहीं पर बाबा राम रहीम अपनी फरलो और पैरोल पर आकर ठहरता है. राम रहीम यहीं से सात संगत को जोड़ता है. अपने अनुयायियों को सन्देश देता है.

बाबा नहीं जुटा पाएगा भीड़

हालांकि, राम रहीम को डेरा आश्रम में भीड़ जुटाने की बागपत जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं मिली है. तीन महीनों के बाद अब बाबा को एक बार फिर से रोहतक प्रशासन द्वारा जेल से बाहर आने की अनुमति मिल गई है. 21 दिनों के लिए फरलो स्वीकार की गई है. इस बीच बलात्कारी राम रहीम अपने बरनावा डेरा आश्रम में ही रुकेागा. उसके साथ परिवार के लोग और मुहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा भी साथ रहेगी.

खुफिया विभाग अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

राम रहीम को 21 दिन की फरलो की सूचना मिलने के बाद से जिला प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट हो गया है. खुफिया विभाग और एलाईयू के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की भी बाबा के डेरे पर पैनी नजर रहेगी. डेरे में आने जाने वाले लोगों या नेताओं पर निगरानी रखी जाएगी. बाबा के आश्रम के बाहर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा. बाबा को इस बार आठवी बार फरलो स्वीकार हुई है. इससे पहले सात बार राम रहीम पैरोल ओर फरलो मंजूरी के बाद जेल से बाहर आ चुका है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की हार पर BJP विधायक ने देवी-देवताओं को कोसा, जानें क्या कहा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button