‘रात में सोने के बाद पानी आता है, सुबह उठने से पहले…’, कानपुर मेयर को महिला ने बताया जलकल विभाग का कारनामा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में नए साल के पहले दिन ‘महापौर आपके वार्ड’ नाम से कैंप का आयोजन किया गया था. यह कैंप वार्ड नंबर 1 कोपरगंज में चाचा नेहरू अस्पताल के बाहर लगा था. इस कैंप में महापौर प्रमिला पांडे लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. इसी बीच कोपरगंज की रहने वाली सुनीता अपनी शिकायत लेकर महापौर के सामने पहुंची और कहा कि मैडम जी रात को 2 बजे पानी की सप्लाई आती है और सुबह 4 बजे पानी चला जाता है.
वैसे तो सरकारी विभागों के कई अजीबोगरीब कारनामे रोज सुनने को मिलते हैं लेकिन कानपुर जलकल विभाग की एक शिकायत ऐसी आई, जिसको सुनकर महापौर प्रमिला पांडे भी हैरान रह गईं. पीड़िता ने उनको बताया कि सरकारी नल का पानी रात को सोने के बाद आता है और सुबह उठने से पहले चला जाता है. हालांकि महापौर ने जलप्रबंधक को समस्या के निराकरण का आदेश दिया है.
महिला की समस्या सुन हैरान रह गईं मेयर
महिला की बात सुनकर मेयर प्रमिला पांडे भी एक बार हैरान रह गई और फिर बाद में उन्होंने समस्या को संज्ञान मे लेकर महाप्रबन्धक जलकल को तत्काल समस्या का निदान करने का आदेश दिया. पानी सप्लाई को लेकर कोपरगंज के रहने वाले और भी लोग अपनी समस्या लेकर आए थे. अमृत लाल गुप्ता जो की गुरूवीर हाता के रहने वाले हैं, उन्होंने महापौर को बताया कि पानी की लाईन जर्जर है जिसको महापौर ने संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारी को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर अतिशीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
समस्याओं के निस्तारण का दिया आदेश
वहीं एक और शिकायतकर्ता दिलीप कुमार पहुंचे थे जोकि बादशाही नाका के रहने वाले हैं. उन्होंने महापौर से शिकायत करते हुए कहा कि सड़क पर खुले जानवरों के होने से कई बडे़ हादसे हो जाते हैं. इस बात को महापौर ने संज्ञान में लेकर पशु चिकित्सधिकारी को खुले में घूम रहे जानवरों को उठाने का आदेश दिया. मेयर प्रमिला पांडे ने हर वार्ड में जाकर समस्या को सुनने और उसके निस्तारण का लक्ष्य बनाया है. हालांकि लोगों ने कहा कि मेयर द्वारा सीधे रूबरू होने से समस्याओं का निदान होने की उम्मीद है.