राजभर फिर बेकाबू! BJP कैंडिडेट पर खड़ा किया सवाल, बोले अमित शाह ने मुझे बुलाया | OP Rajbhar criticising BJP candidate of Salempur Loksabha Seat Deoria Balia Amit Shah


ओपी राजभर. (फाइल फोटो)
यूपी की सियासत में अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के खिलाफ ही बड़ा बयान दे दिया है. बलिया के सिकंदरपुर में आयोजित शोषित, वंचित, जागरण महारैली में ओमप्रकाश राजभर ने सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से घोसित उम्मीदवार पर सवाल खड़े किए.
यहां खुले मंच से राजभर ने सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी से दो बार से लगातार सांसद और तीसरी बार उम्मीदवार रविंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रविंद्र कुशवाहा 10 साल से सांसद हैं लेकिन आज तक किसी गरीब का पांच हजार रुपए का भी इलाज नही कराए है. राजभर ने कहा कि कुशवाहा को सत्ता में रहकर भी कुछ करने की हिम्मत नही हैं. वहीं राजेश दयाल बिना सत्ता के लाखों गरीब लोगों का इलाज करा चुके हैं.
ये भी पढ़ें
राजभर ने की अमित शाह से मुलाकात
इतना ही नहीं ओमप्रकाश राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात पर कहा कि यह मीटिंग काफी गरम रही, कुछ खट्टी कुछ मीठी भी रही. उन्होंने बताया कि रात एक बजे तक अमित शाह से बातचीत होती रही. राजभर ने बताया कि उन्होंने अमित शाह के बुलाने पर पहले जाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि लेकिन फिर अमित शाह ने मुझे जिद्दी कहा तो मैं गया और उनके साथ एक बजे रात तक बातचीत होती रही.