उत्तर प्रदेशभारत

ये है ‘420’ रुपए के इनामी बदमाश, SSP बोले पता बताने वाले को मिलेगा नकद इनाम | Azamgarh Police criminal reward announced of Rs 420 on absconding of Uttar Pradesh Police accused of fraud

ये है '420' रुपए के इनामी बदमाश, SSP बोले- पता बताने वाले को मिलेगा नकद इनाम

इनाम घोषित करने के बाद आरोपियों के घर पर कार्रवाई करती आजमगढ़ पुलिस

उत्तर प्रदेश पुलिस वैसे तो हमेशा ही किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती है, लेकिन इस बार चर्चा तीन अपराधियों पर घोषित किए गए ईनाम की वजह से है. पुलिस ने 3 बदमाशों पर 420 रुपये का इनाम घोषित किया है. इसमें पुलिस ने कहा है कि जो भी इन बदमाशों का सही पता ठिकाना बताएगा, उसे इनाम की राशि नगद मिलेगी. मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का है.

जिन बदमाशों पर इनाम घोषित हुआ है, वह धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हैं और उनके खिलाफ कोर्ट से जमानती और गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है. बार बार समन जारी होने के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हो रहे इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस अब कोर्ट के आदेश पर कुर्की की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में मधुबन निवासी रुद्रांश राय ने पिछले दिनों एक मुकदमा दर्ज कराया था.

पांच में से फरार हैं तीन आरोपी

इसमें उन्होंने आरोपियों अब्दुल गफ्फार, अब्दुल सलाम, शहंशाह, अब्दुल, और अंजुम ने मिलकर जमीन का फर्जी बैनामा कराते हुए 63 लाख रुपए हड़प लिए थे. पुलिस ने इन पांचों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो आरोपों की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406, 504, 506 में पहले से दर्ज मुकदमे में नई धारा 467,468,471 जोड़ते हुए गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें

कुर्की की तैयारी में पुलिस

पुलिस के मुताबिक काफी प्रयास के बाद भी आरोपी जब पुलिस के हाथ नहीं लगे तो कोर्ट से समन जारी हुआ. उनके खिलाफ गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए. वहीं अब उनके खिलाफ इनाम घोषित करते हुए पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक इस वारदात में फिलहाल तीन आरोपी फरार हैं और इन तीनों पर 420 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. दावा किया जा रहा है कि किसी बदमाश के खिलाफ घोषित होने वाले इनाम की सबसे कम रकम है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button